IPL: स्थगित हुआ बैंगलोर बनाम कोलकाता मुकाबला, कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
पिछले महीने से ही देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला जा रहा है। बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेले जा रहे इस लीग में भी अब कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। आज रात के लिए शेड्यूल किया गया कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) स्थगित हो गया है। दरअसल KKR की टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से एक खिलाड़ी लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहा है।
IPL ने जारी किया अपना बयान
IPL ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि संक्रमित मिले दो खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी स्वस्थ हैं। आगे बताया गया, "दोनों खिलाड़ी टीम से अलग हो गए हैं। किसी अन्य संक्रमित मामले का पता लगाने के लिए अब कोलकाता रोजाना टेस्ट से गुजरेगी। जिस टेस्ट में ये खिलाड़ी संक्रमित मिले हैं उसके 48 घंटे पहले तक खिलाड़ियों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।"
BCCI ऑफिशियल ने की पुष्टि
ANI के मुताबिक KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसी कारण RCB उनके खिलाफ मैदान में उतरने की इच्छुक नहीं है। BCCI के एक ऑफिशियल ने ANI को बताया, "वरुण और संदीप पॉजिटिव पाए गए हैं और RCB का खेमा उनके खिलाफ खेलने का इच्छुक नहीं है। मुकाबला स्थगित होना तय है।" गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले भी संक्रमित मिला था KKR का एक खिलाड़ी
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही KKR का खेमा कोरोना से प्रभावित हुआ था। दरअसल उनके बल्लेबाज नितीश राणा कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि, राणा ने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले रिकवरी कर ली थी और वह इस सीजन अपनी टीम के लिए सभी मैचों में खेलते दिखे हैं। राणा के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी कोरोना संक्रमित मिले थे और 20 दिन आइसोलेशन में रहे थे।
अंक तालिका में ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति
KKR के लिए यह सीजन अब तक काफी निराशाजनक रहा है और टीम सात में पांच मैच गंवाने के बाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर RCB ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए सात में पांच मैच जीते हैं और तीसरे स्थान पर हैं। RCB ने लगातार चार मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पिछले तीन में से दो मैचों में हार मिली है।
बीते दिन भारत में मिले 3.68 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,68,147 नए मामले सामने आए और 3,417 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी आई है। देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 15,71,98,207 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन मात्र 12,10,347 खुराकें लगाई गईं। देश में सभी व्यस्कों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है।