व्हाट्सऐप में आ रहे ये पांच नए फीचर्स बदल देंगे आपका चैटिंग का अनुभव
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। कुछ समय से कंपनी लगातार नए-नए फीचर लाती रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब कई और नए फीचर लाने पर काम कर रही है।
फिलहाल इन फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है और इनमें से कुछ फीचर्स ऐप के बीटा वर्जन पर स्पॉट किए गए हैं।
इन फीचर्स में डार्क मोड, क्विक एडिट मोड, मोर फॉरवर्ड इंफो, QR कोड और हाइड म्यूटेड स्टेटस शामिल हैं।
डार्क मोड
चल रही है डार्क मोड की टेस्टिंग
कंपनी पिछले काफी समय से डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है। इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है।
डार्क मोड में व्हाट्सऐप ने बैकग्राउंड के लिए डार्क ग्रे कलर इस्तेमाल किया है। आइकन और सब टेक्स्ट व्हाट्सऐप के सिग्नेचर ग्रीन कलर में दिए गए हैं।
डार्क मोड के डेवलेपमेंट की खबरों के बाद यह पहली बार है जब इसका लुक सामने आया है।
इस फीचर्स को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
क्विक मीडिया एडिट
मीडिया को एडिट करने का फीचर
व्हाट्सऐप क्विक एडिट मीडिया फीचर पर काम कर रही है। इसे हाल ही में बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया था।
इस फीचर के तहत यूजर्स सेंट और रिसीव्ड मीडिया में चेंज कर सकेंगे। यह व्हाट्सऐप में पहले से मौजूद एडिट टूल्स से अलग होगा।
व्हाट्सऐप में आने वाली अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WABetainfo के मुताबिक, इस फीचर से यूजर्स चैट करते-करते मीडिया को एडिट कर सीधे तौर पर शेयर कर सकेंगे।
मोर फॉरवर्डेड इंफो
फॉरवर्ड मैसेज की मिलेगी और जानकारी
अपने प्लेटफॉर्म के जरिए फैल रही फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सऐप ने पिछले साल से फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर फॉरवर्डेड लेबल देना शुरू किया था।
अब कंपनी इस फीचर का विस्तार कर रही है। अब लगातार फॉरवर्ड हो रहे मैसेज पर 'फ्रीक्वैंटली फॉरवर्डेड' का लेबल दिखेगा।
साथ ही कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर को पता चल सकेगा कि कोई मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है।
जानकारी
व्हाट्सऐप के पास सबसे बड़ा यूजरबेस
दुनियाभर में व्हाट्सऐप के लगभग 150 करोड़ यूजर्स हैं। भारत में व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा यूजर बेस है। यहां कंपनी के 23 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। दुनिया भी किसी दूसरी ऐप के पास इतना बड़ा यूजरबेस नहीं है।
QR कोड
कॉन्टेक्ट ऐड करने के लिए आएगा QR कोड
व्हाट्सऐप नया कॉन्टेक्ट ऐड करने की प्रक्रिया और आसान बनाने जा रही है।
कंपनी QR कोड के जरिए कॉन्टेक्ट ऐड करने वाले फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। यह इंस्टाग्राम के नेमटैग्स फीचर की तरह होगा।
इसमें हर यूजर का एक यूनिक QR कोड होगा, जिसे दूसरे यूजर्स से शेयर किया जा सकता है।
कंपनी व्हाट्सऐप वेब के लिए पहले से QR कोड इस्तेमाल कर रही है।
जानकारी
हाइड म्यूटूड स्टेटस
यह फेसबुक के अनफॉलो फीचर की तरह होगा। अगर आप किसी यूजर का स्टेटस नहीं देखना चाहते तो आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं। यह उस यूजर को ब्लॉक नहीं करेगा, लेकिन आपको उसका स्टेट्स नहीं दिखेगा।