व्हाट्सऐप में मिलेगा 'सर्च इमेज ऑन वेब' फीचर, नकली तस्वीर का पता लगाना होगा आसान
व्हाट्सऐप इन दिनों 'सर्च इमेज ऑन वेब' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसके जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप पर भेजी और प्राप्त की गई तस्वीरों की सच्चाई आसानी से जांच सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर फेक न्यूज को रोकने में मदद करेगा। यूजर्स किसी भी तस्वीर को सीधे वेब पर खोजकर उसकी असली जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे फर्जी तस्वीरों और गुमराह करने वाली जानकारी से बचा जा सकेगा।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के सर्च इमेज ऑन वेब फीचर का उपयोग करना काफी आसान होगा। इसके लिए व्हाट्सऐप में किसी भेजी या प्राप्त तस्वीर को खोलें और फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' पर टैप करें। यहां आपको एडिट, सेव और शेयर जैसे विकल्पों के साथ-साथ 'सर्च ऑन वेब' विकल्प भी दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, तस्वीर को वेब पर खोजा जाएगा, जिससे आप उसकी सच्चाई और प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं।
ऐसे काम करता है फीचर
व्हाट्सऐप का सर्च इमेज ऑन वेब फीचर यूजर्स को गूगल की मदद से तस्वीरों की सच्चाई जांचने की सुविधा देगा। इस प्रक्रिया में तस्वीरें सीधे गूगल पर अपलोड होंगी, लेकिन व्हाट्सऐप उन्हें स्टोर या प्रोसेस नहीं करता, जिससे यूजर की गोपनीयता सुरक्षित रहेगी। कंपनी फिलहाल इस विशेष फीचर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी।