
व्हाट्सऐप का रंग बदल सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप मेन ऐप कलर नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स ऐप के डिफॉल्ट थीम को चुनने में सक्षम होंगे और वह ऐप के मुख्य ब्रांडिंग रंग को बदल पाएंगे।
आगामी फीचर के तहत लाइट थीम का उपयोग करते समय हरे रंग के जगह काला रंग मिलेगा। इसी तरह डार्क थीम में, मुख्य रंग सफेद हो जाएगा, जिससे एक शानदार कंट्रास्ट मिलेगा, जो टेक्स्ट मैसेज को पढ़ना आसान कर देगा।
फीचर
इन यूजर्स को मिलेगा फीचर
ऐप का रंग बदलने के बाद वह रंग सभी सामान्य और ग्रुप चैट्स पर लागू होगा।
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप मेन ऐप कलर फीचर पर अभी काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
iOS यूजर्स के लिए कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम नहीं कर रही है, लेकिन आने वाले हफ्तों में यह आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है।
फीचर
मिलेगा नियरबाय शेयरिंग फीचर
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए नियरबाय शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है। इसके तहत iOS यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी किसी फाइल को शेयर करने में सक्षम होंगे।
iOS के लिए इस फीचर का उपयोग करने के लिए एक QR कोड स्कैन करने की आवश्यकता होती है। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ऐसे फीचर पर काम कर रही, लेकिन इन यूजर्स के लिए यह थोड़ा अलग हो सकता है।