व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स के लिए स्टिकर ढूंढना हुआ और भी आसान
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स को यूजर्स के लिए पेश कर रही है। कंपनी ने अब GIPHY स्टीकर सर्च फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर अच्छे-अच्छे स्टीकर को ढूंढना और भी आसान हो गया है। यह विशेष रूप से तब उपयोगी होता है, जब यूजर्स कोई ऐसा स्टिकर भेजना चाहते हैं जो उनके व्यक्तिगत स्टिकर स्टोर में उपलब्ध नहीं है।
iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर
GIPHY स्टीकर सर्च फीचर उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। बता दें कि यह अपडेट स्टिकर ट्रे के भीतर स्टिकर को फिर से व्यवस्थित करता है और नए स्टिकर को ऊपर रखता है, जिससे यूजर्स के लिए अपने पसंदीदा स्टिकर तक पहुंचना आसान हो जाता है। अगर आप इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपके लिए भी यह उपलब्ध होगा।
यह फीचर भी रोल आउट कर रही कंपनी
मेटा के स्वामित्व वाली ऐप iOS यूजर्स के लिए कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी फीचर को भी रोल आउट कर रही है। यह फीचर कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन की गोपनीयता को बेहतर बनाता है। इसकी मदद से यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी विशेष ग्रुप को छुपा सकते हैं। इस फीचर के तहत किसी कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन अपने कम्युनिटी ग्रुप के अपने किसी ग्रुप को कभी भी हाईड और अनहाईड कर सकते हैं।