व्हाट्सऐप पर दूसरों को नहीं दिखेगा 'ऑनलाइन' स्टेटस, बिजनेस अकाउंट्स के लिए फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय एनक्रिप्टेड सर्विस है और इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं।
कंपनी नए अपडेट्स और फीचर्स सभी यूजर्स को देने से पहले उनकी बीटा टेस्टिंग करती है।
अब व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप पर एक फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपना 'ऑनलाइन' स्टेटस हाइड कर सकते हैं।
ऐप में यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस चैट विंडो में नाम के नीचे दिखता है, जिसे हाइड नहीं किया जा सकता।
बदलाव
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में मिला विकल्प
लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में व्हाट्सऐप ने बिजनेस अकाउंट का ऑनलाइन स्टेटस दिखाने वाला फीचर हटा दिया है।
मेसेजिंग सर्विस के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स में 'ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर' भी शामिल है, जिसे व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में शामिल किया गया था।
इस ऐप को व्हाट्सऐप की ओर से साल 2018 में छोटे बिजनेसेज के लिए लॉन्च किया गया था।
इसकी मदद से बिजनेस दिखा सकते थे कि कब वे कस्टमर्स की सर्विस के लिए उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट
ऑनलाइन स्टेटस कर पाएंगे ऑफ
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की ओर से लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फंक्शन के साथ बिजनेस अकाउंट के लिए ऑनलाइन स्टेटस टर्न ऑफ किया जा सकेगा।
पब्लिकेशन के मुताबिक, टेस्टर्स ने बताया है कि व्हाट्सऐप बिजनेस बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.13.17 में नया बदलाव देखने को मिला है।
लीकर ने पहले इसे एक बग माना था लेकिन बाद में कन्फर्म हुआ कि ऑनलाइन स्टेटस को अब हाइड किया जा सकता है।
स्टेटस
कई बिजनेसेज ने की थी मांग
बिजनेसेज के लिए ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिख रहा है और 'लास्ट सीन' भी नहीं दिख रहा है।
व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस के लिए फीचर हटाने का फैसला यूजर्स की ओर से की गई मांग के बाद किया गया है।
कई बिजनेसेज चाहते थे कि उनका ऑनलाइन स्टेटस कस्टमर्स को ना दिखे, वहीं बाकी इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे थे।
हालांकि, साफ नहीं है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में भी 'ऑनलाइन' स्टेटस हाइड करने का विकल्प मिलेगा या नहीं।
शॉर्टकट्स
ऐप में दिखेंगे नए शॉर्टकट्स
बीटा वर्जन में बदलाव किए जा रहे हैं और अब प्रोफाइल एरिया के नीचे यूजर्स को तीन नए गोल शॉर्टकट्स मिलेंगे।
लीकर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि कि यूजर्स को मेसेज, कॉल और फॉरवर्ड के विकल्प दिए जाएंगे।
पहले दो फीचर्स का काम नाम से ही साफ हो जाता है, वहीं तीसरे फॉरवर्ड विकल्प की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स बिजनेस से जुड़ी जानकारी दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे।
अंतर
सिर्फ बिजनेस अकाउंट को मिला फीचर
व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स सामान्य अकाउंट्स के मुकाबले अलग होते हैं और ये ऐप पर अलग से दिखाई देंगे।
पॉप्युलर फीचर लीकर की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक की ओनरशिप वाली कंपनी बिजनेस प्रोफाइल पेजेस के लिए नया इंटरफेस लाने वाली है।
इस रीडिजाइन्ड इंटरफेस के साथ बिजनेस प्रोफाइल्स को नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं और बिजनेसेज के साथ कम्युनिकेट करना बाकी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा।