व्हाट्सऐप पर किसी खास चैट को लॉक कर कैसे करें सुरक्षित? जानिए तरीका
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स को एक खास सुरक्षा फीचर देती है, जिससे आप अपने व्यक्तिगत चैट को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए, आप अपनी संवेदनशील चैट्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे केवल आप ही उन्हें देख सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग करके आप अपनी जानकारी को दूसरों से छुपा सकते हैं और अपने मैसेजिंग अनुभव को और भी सुरक्षित बना सकते हैं।
व्हाट्सऐप चैट को लॉक कैसे करें?
व्हाट्सऐप चैट को सुरक्षित करने के लिए उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। चैट पर टैप करके रखें और 'लॉक चैट' विकल्प पर टैप करें। इसके बाद, आपको फिंगरप्रिंट या फेस ID जैसे डिवाइस ऑथेंटिकेशन सेट करने के लिए कहा जाएगा। एक बार चैट लॉक हो जाने के बाद, वह आपकी मुख्य चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और एक अलग लॉक चैट फोल्डर में चले जाएगी, जिसे सिर्फ आप ही एक्सेस कर सकते हैं।
इस फीचर की हैं कुछ सीमाएं
लॉक की गई चैट में कुछ सीमाएं हैं। आप इन चैट्स से मीडिया डाउनलोड नहीं कर सकते, इसके लिए चैट को अनलॉक करना होगा। इसके अलावा, लॉक की गई चैट में कॉल ब्लॉक नहीं की जा सकती। अगर आप नया फोन इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सऐप का बैकअप रीस्टोर करते हैं, तो आपकी लॉक की गई चैट्स सुरक्षित रहेंगी। इन्हें खोलने के लिए आपको फिर से डिवाइस प्रमाणीकरण सेट करना होगा, जिससे आपकी चैट्स की सुरक्षा बनी रहती है।