
अपने व्हाट्सऐप चैनल का मालिक किसी और को कैसे बनाएं? जानिए तरीका
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन को अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियां और अधिकारों को दूसरों को देने की सुविधा देती है।
यह उन लोगों के लिए खास है जो अब चैनल का एडमिन नहीं रहना चाहते, लेकिन चैनल रखना चाहते हैं। एक समय में केवल एक व्यक्ति ही चैनल एडमिन रह सकता है।
हालांकि, चैनल एडमिन अपने चैनल को संभालने में मदद के लिए अतिरिक्त मैनेजर को जोड़ सकता है, जिससे चैनल मैनेजमेंट आसान बनाया जा सकता है।
तरीका
कैसे बनाएं किसी और को चैनल का मालिक?
अपने व्हाट्सऐप चैनल का ऑनरशिप अन्य लोगों को देने के लिए सबसे पहले चैनल नाम पर क्लिक करके चैनल खोलें।
इसके बाद, चैनल के नाम पर टैप करें और 'ट्रांसफर ऑनरशिप' पर टैप करके नया मालिक चुनें, या व्यवस्थापक नाम पर टैप करके ऑनरशिप ट्रांसफर करें।
अब 'डिसमिस योरसेल्फ ऐज एडमिनिस्ट्रेशन' को चेक करके 'कंटीन्यू' पर टैप करें। अंत में अपना फोन नंबर दर्ज करें और 'ट्रांसफर' पर टैप करें।
बदलाव
ट्रांसफर के बाद क्या बदलाव होते हैं?
चैनल स्वामित्व ट्रांसफर करने के बाद, आप चैनल की जानकारी, सेटिंग्स, अपडेट्स, या चैनल मेट्रिक्स में बदलाव नहीं कर सकते। आप अन्य एडमिन को आमंत्रित या हटाने का भी अधिकार खो देंगे, और अपने चैनल को हटाने का विकल्प भी नहीं रहेगा।
हालांकि, आप चैनल के फॉलोअर बने रहेंगे, जिससे आप चैनल के कंटेंट और गतिविधियों के बारे में अपडेट्स प्राप्त करते रहेंगे। बता दें, चैनल लोगों से लगातार जुड़े रहने का काफी अच्छा तरीका है।