कंगना ने पासपोर्ट मामले में कोर्ट से छुपाए तथ्य? जावेद ने याचिका दायर कर किया दावा
क्या है खबर?
कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना पासपोर्ट को रिन्यू करवाने को लेकर सुर्खियों में थीं।
हाल में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने उनका पासपोर्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।
कुछ दिन पहले ही कंगना ने बताया था कि उन्हें उनका पासपोर्ट मिल गया है। अब गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना पर पासपोर्ट लेने के लिए कोर्ट से तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है।
जानकारी
कंंगना के वकील ने दो मामलों में प्राथमिकी की कही बात
जावेद ने दावा किया है कि कंगना ने जानबूझकर बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए कोर्ट के समक्ष गलत जानकारी पेश की है।
कंगना के पासपोर्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया को पहले उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के कारण खारिज कर दिया गया था।
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीक ने कोर्ट को बताया था कि उनके मुव्वकिल के खिलाफ केवल दो प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिस पर अभी आपराधिक कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।
सूचना
इन दो मामलों का कंगना के वकील ने किया था जिक्र
रिजवान ने बताया कि कंगना के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने उनके ट्वीट के जरिए धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल अक्टूबर में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी।
उन्होंने बताया था कि दूसरी प्राथमिकी इस साल मार्च में पुस्तक 'दिद्दा : वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के लेखक की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी।
इसमें आरोप लगाया गया था कि कंगना ने उनकी इजाजत के बिना किताब के विषय पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी।
याचिका
जावेद ने दायर की अपनी हस्तक्षेप याचिका
कंगना द्वारा कोर्ट में रखे इसी पक्ष के आधार पर पासपोर्ट प्राधिकरण ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि उनके पासपोर्ट नवीनीकरण के आवेदन पर जल्द से जल्द विचार किया जाएगा।
हाल ही में अभिनेत्री ने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराया था। अब जावेद ने इसी मामले में कंगना पर कोर्ट के समक्ष गलत तथ्य रखने का आरोप लगाते हुए अपनी हस्तक्षेप याचिका दायर की है।
उन्होंने अभिनेत्री पर अपने आपराधिक मामलों को छुपाने का आरोप लगाया है।
आरोप
इस मामले को कोर्ट से छुपाने का लगा आरोप
जावेद ने कहा कि एक टीवी साक्षात्कार में उनके खिलाफ टिप्पणी करने पर नवंबर, 2020 में उन्होंने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में अभी आपराधिक कार्यवाही लंबित है। उन्होंने कहा कि कंगना कोर्ट के समक्ष उनके इस केस के बारे में बताने में विफल रही हैं।
इंटरव्यू में कंगना ने कथित तौर पर जावेद समेत कुछ कलाकारों को 'गैंग' कहा था, जो बाहरी कलाकारों के खिलाफ काम करते हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी।
इसके अलावा वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी।
वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आने वाली हैं।