Page Loader
#NewsBytesExplainer: यूट्यूब क्रिएट क्या काम करता है और इससे वीडियो बनाना कैसे होगा आसान?
यूट्यूब ने क्रिएटर्स के लिए AI आधारित नया मोबाइल ऐप यूट्यूब क्रिएट पेश किया है

#NewsBytesExplainer: यूट्यूब क्रिएट क्या काम करता है और इससे वीडियो बनाना कैसे होगा आसान?

लेखन रजनीश
Sep 22, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब का इस्तेमाल आम लोग वीडियो देखने के लिए करते हैं और दूसरी तरफ कई लोगों ने इसे अपना फुल टाइम करियर बना लिया है। जो लोग वीडियो बनाते हैं उन्हें क्रिएटर कहा जाता है। यूट्यूब अपने दर्शकों और क्रिएटर्स दोनों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स और टूल लाती रहती है। अब इसने क्रिएटर्स के लिए एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप यूट्यूब क्रिएट पेश किया है। जान लेते हैं इस ऐप के बारे में।

ऐप

यूट्यूब क्रिएट ऐप से आसान होगा वीडियो प्रोडक्शन

यूट्यूब ने मेड ऑन यूट्यूब इवेंट में यूट्यूब क्रिएट ऐप पेश किया। कंपनी का कहना है कि वह जानती है कि वीडियो प्रोडक्शन जटिल होता है और इसी मुश्किल के चलते क्रिएटर अक्सर अपना पहला वीडियो तक नहीं अपलोड कर पाते। वीडियो प्रोडक्शन की प्रक्रिया को आसान बनाने और किसी को भी सीधे यूट्यूब पर वीडियो बनाने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करने के लिए यूट्यूब क्रिएट नाम का एक नया मोबाइल ऐपल लॉन्च किया गया है।

काम

क्रिएट ऐप की AI क्षमता से मिलते हैं ये फीचर्स

यूट्यूब क्रिएट ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की क्षमता जोड़ी गई है। जनरेटिव AI संचालित यह ऐप सटीक एडिटिंग ट्रिमिंग, ऑटोमैटिक तरीके से कैप्शन देने, वॉयसओवर और ट्रांजिशन जैसे फीचर्स प्रदान करता है। यह ऐप यूजर्स को टिक-टॉक की तरह ही बीट-मैचिंग तकनीक के साथ रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक की एक सीरीज चुनने की भी अनुमति देता है। इस ऐप को डिजाइन करने के लिए करीब 3,000 क्रिएटर्स के फीडबैक का इस्तेमाल किया गया है।

फ्री

मुफ्त में उपलब्ध है ऐप

यूट्यूब क्रिएट पूरी तरह से मुफ्त ऐप है। इसके जरिए शॉर्ट्स और लंबे वीडियो दोनों के लिए वीडियो प्रोडक्शन को सरल और आसान तरीके से बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे क्रिएटर्स अपनी ऊर्जा और क्षमता उन चीजों पर लगा पाएंगे, जो उन्हें रचनात्मक रूप से फायदेमंद लगती हैं। कंपनी ने वादा किया है कि वह समय के साथ इस ऐप में और नए फीचर्स और फंक्शन जोड़ेगी।

बैकग्राउंड

शॉर्ट्स के काम करेगा ड्रीम स्क्रीन फीचर

AI आधारित इस नए यूट्यूब क्रिएट ऐप के जरिए यूजर्स AI जनरेटेड बैकग्राउंड्स तैयार कर पाएंगे। यूट्यूब ने यह भी घोषणा की है कि वह 'ड्रीम स्क्रीन' नाम के एक नए फीचर का परीक्षण शुरू करेगी, जो क्रिएटर्स को केवल एक विचार टाइप करके अपने शॉर्ट्स में AI जनरेटेड वीडियो या तस्वीर जोड़ने की अनुमति देगा। ड्रीम स्क्रीन को अगले साल अधिक व्यापक रूप से लॉन्च किया जाएगा। उससे पहले चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए इसे पेश किया जाएगा।

चैनल

यूट्यूब वीडियो बनाना होगा आसान

यूट्यूब के इस नए AI आधारित ऐप के जरिए अब वो लोग भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, जो वीडियो एडिटिंग की जटिलता के चलते ऐसा नहीं कर रहे थे। कई क्रिएटर्स यूट्यूब वीडियो से बढ़िया कमाई करते हैं। यूट्यूब की तरफ से शॉर्ट्स के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। टिक-टॉक से मुकाबले के लिए यूट्यूब ने 2020 में शॉर्ट्स की शुरुआत की थी। कंपनी का आगामी ड्रीम स्क्रीन शॉर्ट्स बनाने की प्रक्रिया को और आसान कर देगा।

ऑडियंस

इनसाइट टूल वीडियो के लिए आइडिया प्रदान करेगा

क्रिएटर्स नए वीडियो के आइडिया पा सकें और आधार पर वीडियो बना सकें, इसके लिए यूट्यूब अगले साल यूट्यूब स्टूडियो में AI-आधारित इनसाइट टूल देगी। प्रत्येक चैनल अलग-अलग विषयों पर आधारित होते हैं और उसी आधार पर उनके ऑडियंस होते हैं। ऐसे में यूट्यूब का इनसाइट टूल प्रत्येक चैनल के हिसाब से पर्सनलाइज्ड होगा। इसके अलावा यह इनसाइट दर्शकों की पसंद के हिसाब से भी बताएगा कि वह क्या देख रहे हैं।

साउंडट्रैक

कई भाषाओं में डब किया जा सकेगा कंटेंट

क्रिएटर म्यूजिक में वीडियो के लिए साउंडट्रैक ढूंढना आसान भी आसान होगा। क्रिएटर्स को सिर्फ अपने कंटेंट की जानकारी देनी होगी AI उचित कीमत में सही म्यूजिक का सुझाव देगा। इसके अलावा क्रिएटर्स को कई भाषाओं में अपने कंटेंट को डब करने का फीचर मिलेगा। इससे क्रिएटर्स के वीडियो को कई अन्य देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। इसके लिए यूट्यूब में अलाउड फीचर लाने की तैयारी है। हालांकि, ये दोनों फीचर अगले साल तक आएंगे।