
एशिया कप हॉकी: पाकिस्तान का भारत में टीम भेजने से इनकार, सुरक्षा चिंताओं का दिया हवाला
क्या है खबर?
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने एशिया कप हॉकी 2025 के लिए भारत में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। PHF ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को भी सूचना भेज दी है। PHF का कहना है कि भारत में मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हॉकी एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से बिहार के नालंदा में होगी। खिताबी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
बयान
PHF अध्यक्ष ने क्या दिया बयान?
PHF अध्यक्ष तारिक बुगती ने कहा, "हमने FIH और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को पत्र लिखकर अपनी चिंताएं बता दी है कि मौजूदा परिस्थितियों में हमारी टीम को भारत में सुरक्षा जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है।" उन्होंने कहा, "हमने यह भी बताया है कि हमारे खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारत जाने के इच्छुक नहीं हैं, जो कि एक सीधा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। अब पाकिस्तान के मैचों का निर्णय FIH और AHF को करना है।"
सवाल
PHF अध्यक्ष ने सुरक्षा को लेकर पूछा सवाल
PHF अध्यक्ष बुगती ने कहा, "हमने FIH और AHF से पूछा है कि हमें बताएं कि क्या गारंटी है कि हमारे खिलाड़ी भारत में सुरक्षित रहेंगे और टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।" इधर, पाकिस्तान सरकार ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा था कि टीम भारत नहीं आएगी। बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।
अनुमति
खेल मंत्रालय ने पाकिस्तानी हॉकी टीम को दी भारत आने की अनुमति
खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत में एशिया कप खेलने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने कहा है कि वह किसी भी टीम के भारत में बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने के खिलाफ नहीं है। हालांकि, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ किसी भी द्विपक्षीय कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा। बता दें कि एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी। भारत ने 5, पाकिस्तान ने 3 और दक्षिण कोरिया ने एक बार खिताब जीता है।