
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए कमांड लाइन टेक्स्ट एडिटर 'एडिट' की क्या है खासियत?
क्या है खबर?
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बिल्ड 2025 कॉन्फ्रेंस में विंडोज के लिए नया कमांड लाइन टेक्स्ट एडिटर 'एडिट' पेश किया है।
यह टूल खासतौर पर डेवलपर्स के लिए बनाया गया है, ताकि वे सीधे कमांड लाइन से ही फाइलें एडिट कर सकें।
माइक्रोसॉफ्ट ने इसे ओपन सोर्स किया है, जिससे डेवलपर्स इसके कोड को देख सकते हैं और अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
यह नया एडिटर विंडोज पर डेवलपिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है।
खासियत
एडिट की खासियत क्या है?
एडिट एक हल्का और छोटा एडिटर है, जिसका साइज 250KB से भी कम है। इसमें मोडलेस इंटरफेस है, यानी इसका इस्तेमाल करना आसान है और किसी खास मोड की जरूरत नहीं होती।
इसमें एक साथ कई फाइलें खोलने, शॉर्टकट से फाइल बदलने, ढूंढ़ने-बदलने की सुविधा, केस मैच और रेगुलर एक्सप्रेशन का सपोर्ट भी है।
Ctrl+P से फाइलों में तेजी से स्विच किया जा सकता है। इसमें वर्ड रैपिंग जैसे ऑप्शन भी शामिल हैं।
उपलब्धता
उपयोग और उपलब्धता की जानकारी
एडिट इस गर्मी की शुरुआत से विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम में डिफॉल्ट रूप से शामिल होगा।
विंडोज टर्मिनल से सीधे 'एडिट' कमांड चलाकर फाइलें एडिट की जा सकेंगी। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 64 बिट विंडोज वर्जन के लिए बनाया है, क्योंकि अभी तक वहां कोई भी डिफॉल्ट CLI एडिटर नहीं था।
एडिट टूल से डेवलपर्स को बार-बार विंडो स्विच करने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने काम में बने रह सकेंगे।
अन्य
अन्य बदलाव और ओपन सोर्स पहल
माइक्रोसॉफ्ट ने इस सम्मेलन में विजुअल स्टूडियो कोड के गिटहब कोपायलट एक्सटेंशन को भी ओपन सोर्स करने की घोषणा की। इसके साथ ही, विंडोज सबसिस्टम फॉर लिनक्स (WSL) को भी ओपन सोर्स किया जा रहा है।
इसके अलावा, विंडोज डेव होम को अब एडवांस्ड विंडोज सेटिंग्स के रूप में रीब्रांड किया गया है, जो अब विंडोज 11 की सेटिंग्स में ही दिखेगा। इससे डेवलपर्स को सेटिंग्स कस्टमाइज करने में आसानी होगी।