माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो X में आया बग, कैमरे की समस्या को लेकर यूजर्स ने की रिपोर्ट
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो X टैबलेट यूजर्स इन दिनों कैमरे से जुड़ी कुछ दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में एक बग आने के कारण कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है।
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया और माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट फोरम में बताया है कि कैमरा ड्राइवर को फिर से इंस्टॉल करने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
संभावना जताई जा रही की बग माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में एक्सपायर्ड सिक्योरिटी सर्टिफिकेट के कारण है।
बग
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से फिलहाल नहीं दी गई है कोई जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो X के कैमरे से जुड़ी समस्या को लेकर फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि सरफेस प्रो X एक फ्लैगशिप टैबलेट है, जो लैपटॉप की कार्यक्षमता के साथ टैबलेट की पोर्टेबिलिटी को जोड़ता है।
यह एक आर्म प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो बेहतरीन बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस की अनुमति देता है।
इसमें पोर्टेबल कीबोर्ड और हाई-रेजोल्यूशन टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक चिकना और हल्का डिजाइन है।