गूगल मैजिक कंपोज क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?
गूगल ने मैजिक कंपोज को रोलआउट कर दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस यह नया फीचर टेक्स्ट मैसेज लिखने में मदद करता है। यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए टेक्स्ट मैसेज का जवाब देने के लिए इसे इनेबल करना होगा। इसमें यूजर्स टेक्स्ट को 7 अलग स्टाइल में रीफॉर्मेट कर सकते हैं। फिलहाल यह अमेरिका में मैसेज बीटा प्रोग्राम के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। आइये मैजिक कंपोज के फीचर्स और इसका इस्तेमाल जानते हैं।
गूगल I/O इवेंट में किया था मैजिक कंपोज का प्रदर्शन
गूगल ने इस महीने की शुरुआत में अपने I/0 इवेंट में मैजिक कंपोज का प्रदर्शन किया था। कंपनी इसके जरिए टेक्स्ट-आधारित बातचीत को बढ़ाने और बेहतर मैसेज लिखने की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है। मैजिक कंपोज के साथ ही गूगल ने अपने मैसेज ऐप में बार्ड को भी शामिल किया है। अमेरिका के अलावा अन्य देशों में भी इसे जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। बता दें, मैजिक कंपोज अभी प्रीमियम गूगल वन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ऐसे करें मैजिक कंपोज का इस्तेमाल
गूगल मैसेज ऐप खोलें और RCS कन्वर्सेशन शुरू कर मैसेज सजेशन पर क्लिक करें। अब मैजिक कंपोज को ऑप्ट इन करने के लिए ट्राई इट पर टैप कर रिराइट सजेशन पर टैप करें और यहां से अपनी पसंद का कोई भी सजेशन या खुद का लिखा मैसेज सेंड कर दें। इसमें यूजर्स को मैसेज सजेशन को एडिट करने की भी सुविधा मिलती है। मैजिक कंपोज रीमिक्स, एक्साइटेड, चिल, शेक्सपियर, लिरिकल, फॉर्मल और शॉर्ट कुल 7 स्टाइल को सपोर्ट करता है।
गूगल सर्वर को भेजता है आखिरी के 20 मैसेज
मैजिक कंपोज उन लोगों के लिए एक बढिया टूल है, जो टेक्स्टिंग पसंद करते हैं। हालांकि, इसमें एक बड़ी कमी भी है। इसकी कमी यह है कि यह प्रतिक्रिया देने के लिए यूजर्स के हाल के लगभग 20 मैसेज गूगल के सर्वर को भेजता है। मतलब, RCS चैट के लिए मैजिक कंपोज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) को तोड़ता है। अब यह यूजर्स पर निर्भर है कि वे E2EE चाहते हैं या फिर AI की पावर को इस्तेमाल करना चाहते हैं।
इस काम के लिए होता है मैसेज का इस्तेमाल
यूजर्स के मैसेज का उपयोग मैसेज से जुड़े सजेशन के लिए किया जाता है। गूगल ने यह भी कहा है कि मैजिक कंपोज को इस्तेमाल करने के दौरान जो मैसेज गूगल के सर्वर को मिलेंगे, वह उन्हें पढ़ने में सक्षम नहीं है। गूगल सर्वर को भेजे जाने वाले मैसेज में इमोजी, रिएक्शन और URL आदि शामिल हैं। हालांकि, इसमें अटैचमेंट, वॉयस मैसेज और इमेज शेयर नहीं किए जाएंगे, लेकिन इमेज कैप्शन और वॉयस ट्रांसक्रिप्शन भेजे जा सकते हैं।