गूगल AI का उपयोग कर और बेहतर बनानी चाहती है सर्च रिजल्ट- रिपोर्ट
क्या है खबर?
सर्च इंजन दिग्गज गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर यूजर्स के सर्चिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रही है।
वॉल स्ट्रीट जनरल के अनुसार, इस फीचर के तहत गूगल सर्च रिजल्ट में शार्ट वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया पोस्ट और कुछ अन्य चीजें जोड़ेगी, जिससे युवा यूजर्स सर्च इंजन पर और ध्यान दे सकें।
कंपनी अपनी सेवा को '10 ब्लू लिंक्स' से और दूर ले जाएगी, जो सर्च रिजल्ट दिखाने का पुराना तरीका है।
लॉन्च
गूगल अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है नया सर्च फीचर
गूगल अपने नए सर्च फीचर को अगले हफ्ते आयोजित होने वाले गूगल I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च कर सकती है।
इस AI सर्च फीचर के जरिए यूजर्स सर्च इंजन से और बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे और बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है कि इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने भी सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए अपने बिंग सर्च इंजन में OpenAI के AI चैटबॉट के ChatGPT को इंटीग्रेट किया है।