Page Loader
गूगल पिक्सल टैबलेट की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक, जानिए फीचर्स 
गूगल पिक्सल टैबलेट में 8MP का फ्रंट कैमरा होगा (तस्वीर: ट्विटर/@m_mugnani)

गूगल पिक्सल टैबलेट की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक, जानिए फीचर्स 

May 03, 2023
06:42 pm

क्या है खबर?

गूगल पिक्सल टैबलेट को 10 मई को आयोजित होने वाले गूगल I/O इवेंट में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले टैबलेट की लीक हुई तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, जिससे पता चलता है कि यह सामने से कैसा दिखता है। लीक से पता चलता है कि टैबलेट में डिस्प्ले के चारों ओर थोड़े मोटे बेजल होंगे। डिवाइस पर एक USB-C पोर्ट और 2 स्पीकर ग्रिल कटआउट हैं और इसके 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की अफवाह है।

फीचर्स

गूगल पिक्सल टैबलेट के फीचर्स 

गूगल पिक्सल टैबलेट चीनी मिट्टी के बरतन के समान नैनो-सिरेमिक फिनिश के साथ एक एल्यूमीनियम बॉडी में होगा और इसके रियर पैनल में सिंगल कैमरा सेंसर होगा। टैबलेट गूगल के टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का रीयर कैमरा होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh से अधिक की बैटरी दी जा सकती है।