
गूगल AI चैटबॉट बार्ड अब वर्कस्पेस अकाउंट्स के लिए भी है उपलब्ध, ऐसे करें उपयोग
क्या है खबर?
गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड अब गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स के लिए भी उपलब्ध है।
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'गूगल वर्कस्पेस एडमिन अब अपने डोमेन के लिए बार्ड चैटबॉट को इनेबल कर सकते हैं, जिससे उनके यूजर्स अपने वर्कस्पेस अकाउंट्स का उपयोग करके बार्ड चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।'
यह फीचर गूगल वर्कस्पेस के सभी यूजर्स के साथ-साथ लेगेसी जी सूट बेसिक और बिजनेस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।
उपयोग
कैसे करें बार्ड चैटबॉट का उपयोग?
बार्ड चैटबॉट को गूगल वर्कस्पेस में इनेबल करने के लिए गूगल अकाउंट के एडमिन कंसोल में जाएं।
यहां एडिशनल गूगल सर्विस पर क्लिक करें और अर्ली एक्सेस ऐप्स में जाएं और बार्ड चैटबॉट को इनेबल करें।
बार्ड को इनेबल करने के बाद गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स के एडमिन अपने यूजर्स को एक्सेस दे सकेंगे।
कंपनी इस फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोल आउट कर रही है और यह जल्द ही सभी गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।