कम आय वाले यूजर्स को फ्री वॉइस मिनट्स और डाटा दे रही है Vi

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने उन कस्टमर्स को 75 रुपये के रीचार्ज प्लान वाले प्लान के बेनिफिट्स दे रही है, जिनकी आय कम है। कम आय वाले ग्रुप में आने वाले कस्टमर्स को कंपनी की ओर से ये फायदे फ्री में दिए जाएंगे। कंपनी ऐसे यूजर्स को Vi से Vi नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 50 मिनट्स दे रही है। यूजर्स को 50MB मोबाइल डाटा भी दिया जा रहा है और इसके बदले उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा।
वोडाफोन-आइडिया की ओर से यह फायदा कम आय वाले कस्टमर्स को सीमित समय के लिए दिया जा रहा है। यूजर्स को केवल 15 दिनों के लिए फ्री वॉइस और डाटा बेनिफिट्स दिए जाएंगे और इसके बाद उन्हें पहले की तरह अपनी पसंद के प्लान से रिचार्ज करवाना होगा। टेलिकॉम कंपनी ने कहा है कि नए ऑफर का फायदा कम आय वाले उन यूजर्स को मिलेगा, जिनकी जिंदगी और काम लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रहा है।
कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा, "भारत के अलग-अलग राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इसके साथ ही देश की प्रवासी कामगार आबादी भी अपने घरों से वापस काम के लिए लौटने लगी है।" Vi ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी के ढेरों प्रीपेड टेलिकॉम यूजर्स अपने नंबर पर रिचार्ज नहीं करवा सके थे और कंपनी ऐसे कस्टमर्स को वापस उस वक्त 4G नेटवर्क से जोड़ रही है, जब वे काम पर लौट रहे हैं।
आपको Vi का फ्री वॉइस और डाटा ऑफर मिलेगा या नहीं, इस बारे में आप नजदीकी रिटेलर के पास जाकर पता लगा सकते हैं। रिटेलर नए ऑफर के बारे में जानकारी के अलावा इसका ऐक्टिवेशन प्रोसेस भी बता देंगे। वहीं, विकल्प के तौर पर आप 121153 पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपने Vi नंबर पर *444*75# डायल कर ऑफर की जानकारी ले सकते हैं। जिन यूजर्स ने रिचार्ज प्लान पहले से ले रखा है, उन्हें बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।
भारत के टेलिकॉम मार्केट में 4G स्पीड को लेकर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और Vi के बीच टक्कर देखने को मिलती है। अपलोड स्पीड के मामले में Vi ने दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। TRAI की ओर से शेयर किए गए मई महीने के डाटा के हिसाब से अपलोड स्पीड चार्ट्स में सबसे ऊपर रही Vi ने 6.3Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड दी। वहीं, इस दौरान Vi की औसत डाउनलोड स्पीड 6.3Mbps रही।
पहले दो अलग-अलग कंपनियों के तौर पर यूजर्स को सेवाएं देने वाली वोडाफोन और आइडिया अब एकसाथ आ गई हैं। अगस्त, 2018 में इन दोनों कंपनियों का मर्जर हो गया था और दोनों को नया नाम 'Vi' दिया गया है।