
पिछले साल बिके दो करोड़ से ज्यादा TWS डिवाइस, भारतीय कंपनी बोट टॉप पर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत में ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) डिवाइस के मार्केट ने पिछले साल नया रिकॉर्ड बनाया है।
इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) इंडिया की रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले साल भारत में 2.03 करोड़ TWS डिवाइस यूनिट्स की बिक्री हुई।
साल 2020 के मुकाबले नया डाटा 74.7 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है।
अच्छी बात यह है कि पिछले साल हुई कुल बिक्री का 65 प्रतिशत भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के नाम रहा।
डाटा
भारतीय कंपनी बोट टॉप पर रही
IDC ने अपनी रिपोर्ट में TWS ऑडियो के अलावा उन सभी प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया है, जिन्हें कान में पहना जा सकता है।
भारतीय टेक कंपनी बोट (boAt) के पास पिछले साल हुए कुल शिपमेंट्स का सबसे बड़ा हिस्सा रहा और कंपनी टॉप पर रही।
बोट का मार्केट शेयर लिस्ट में शामिल अगले सात मैन्युफैक्चरर्स के कुल शेयर के मुकाबले ज्यादा रहा।
पिछले साल की आखिरी तिमाही में बोट ने अपनी कुल सेल का लगभग आधा हिस्सा रिकॉर्ड किया।
लिस्ट
रियलमी और नॉइस भी टॉप-3 में शामिल रहीं
मार्केट शेयर के मामले में रियलमी दूसरी पोजीशन पर रही और इसने 7.7 प्रतिशत शेयर पर कब्जा किया।
रियलमी के पास भी TWS प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो है।
वहीं, नॉइस ने सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए तीसरी पोजीशन पर कब्जा किया और इसके पास 7.5 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा।
पिछले साल TWS मार्केट में नॉइस सबसे तेज बढ़त दर्ज करने वाली कंपनी बनी और इसने 194.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
सैमसंग
पहले से घट गई सैमसंग की बिक्री
सैमसंग को पीछे छोड़कर PTron कंपनी पिछले साल चौथी पोजीशन पर रही और इसने 2021 में डबल डिजिट में बढ़त दर्ज की।
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग पिछले साल पांचवीं पोजीशन पर खिसक गई और इसके डाटा में सैमसंग, JBL, इनफिनिटी और हार्मन कार्डन के कुल शिपमेंट्स शामिल हैं।
साल 2020 के मुकाबले पिछले साल सैमसंग ने 23 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की और 2021 में इसका TWS मार्केट कमजोर रहा।
कीमत
इतनी रही TWS इयरफोन्स की औसत कीमत
IDC ने बताया है कि पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से TWS इयरफोन्स की मांग और इस्तेमाल दोनों बढ़े।
साल 2020 के मुकाबले TWS प्रोडक्ट्स की कीमत में भी गिरावट आई है। बता दें, साल 2020 में औसत कीमत 43.6 डॉलर थी, जो पिछले साल घटकर 32.8 डॉलर हो गई।
IDC का कहना है कि पिछले साल खरीदे गए लगभग 90 प्रतिशत डिवाइसेज की कीमत 50 डॉलर प्राइस टैग के आसपास ही थी।
जानकारी
वियरेबल्स का मार्केट भी बढ़ा
TWS इयरफोन्स की तरह वियरेबल्स का मार्केट भी 2021 में बढ़ा है। पिछले साल भारत के रिस्टवियर मार्केट (जिसमें रिस्ट बैंड्स और वॉचेस शामिल हैं) ने 141.3 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। पिछले साल भारत में 1.44 करोड़ रिस्टवियर यूनिट्स की बिक्री हुई।