21 जुलाई को आ रहा गैलेक्सी M21 2021 एडिशन, हुआ फीचर्स का खुलासा
क्या है खबर?
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन को 21 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसका खुलासा अमेजन ने किया है।
फोन को अमेजन प्राइम डे के तहत लॉन्च किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि 26 से 27 जुलाई तक चलने वाले प्राइम डे सेल में यह फोन उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन ने इसके लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट भी बनाई है। इस पर नए स्मार्टफोन के फीचर्स देखे जा सकते हैं।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
यू-शेप्ड नॉच डिस्प्ले है M21 2021 में
अमेजन पर शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में यू-शेप्ड नॉच डिस्प्ले दिया गया है।
यह स्मार्टफोन मेटालिक बॉडी में आता है और यह मिडनाइट ब्लू और रेवेन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.4-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है और सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।
कैमरा
48MP प्राइमरी सेंसर कैमरा आया है नजर
M21 2021स्मार्टफोन 48MP प्राइमरी सेंसर कैमरा से लैस है और इसे 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश लाइट के शामिल होने की उम्मीद है।
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 20MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा भी लगा होगा।
वहीं, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए M21 2021 का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका रियर-माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
इंटरनल फीचर्स
क्या होगी स्टोरेपज कपैसिटी?
सैमसंग गैलेक्सी के इस स्मार्टफोन में एक्सिनोस 9611 ओक्टा-कोर प्रोसेसर होने की संभावना है और यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा।
लिस्टिंग से यह स्पष्ट नहीं है कि स्मार्टफोन कौन से चिपसेट के साथ आएगा, लेकिन इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज स्पेस दी जा सकती है।
इसके साथ ही गैलेक्सी M21 2021 एडिशन 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
जानकारी
क्या होगी नए गैलेक्सी M21 की कीमत?
नए सैमसंग गैलेक्सी M21 की संभावित कीमत 12,999 रुपये हैं। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M21 को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, जो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए थी।