ऐपल से आगे निकली शाओमी, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बनी
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बन गई है। शाओमी को चीन में हुवाई का बिजनेस कमजोर होने का फायदा मिला है और यह सैमसंग के टॉप स्पॉट पर पहुंचने की तैयारी में है। कैनालिस्ट की ओर से शेयर किए गए साल 2021 की दूसरी तिमाही के डाटा में स्मार्टफोन कंपनियों की पोजीशन सामने आई है।
तेजी से बढ़ा शाओमी का शिपमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून 2021 वाली तिमाही में साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप पोजीशन पर रही है। इसके बाद दूसरी पोजीशन के लिए 17 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ शाओमी ने जगह बनाई है। शाओमी का शिपमेंट लैटिन अमेरिका में 300 प्रतिशत से ज्यादा, अफ्रीका में 150 प्रतिशत और वेस्टर्न यूरोप में 50 प्रतिशत तक बढ़ा है। कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस Mi 11 अल्ट्रा खूब खरीदा गया है।
सैमसंग को पीछे छोड़ेगी शाओमी
सामने आए आंकड़ों से पता चला है कि शाओमी की ग्रोथ ऐसी ही रही तो जल्द यह सैमसंग को भी पीछे छोड़ देगी। पहली बार शाओमी ने ऐपल को पीछे छोड़ दिया है और स्मार्टफोन्स शिपमेंट के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दो कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई है। इसकी सफलता का क्रेडिट मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च हुई नोट 10 सीरीज और Mi सीरीज के डिवाइसेज को जाता है।
चौथी पोजीशन पर पहुंची ऐपल
ऐपल अब 14 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ग्लोबल मार्केट में चौथी पोजीशन पर पहुंच गई है। वहीं, ओप्पो और वीवो दोनों के पास 10-10 प्रतिशत मार्केट शेयर है। हालांकि, साल 2020 की दूसरी तिमाही के मुकाबले इस साल शाओमी ने 83 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है, जो किसी भी दूसरी स्मार्टफोन कंपनी से कहीं ज्यादा है। ध्यान रहे कि सामने आया डाटा सामने आया डाटा अप्रैल से जून महीने तक का है और मार्केट ट्रेंड्स बदलते रहते हैं।
हुवाई को हुए नुकसान का फायदा मिला
कैनालिस्ट ने बताया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट से हुवाई ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, जिसका फायदा दूसरे ब्रैंड्स को मिला है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच हुवाई पर कई प्रतिबंध लगाए गए थे और कंपनी अमेरिकी ब्रैंड्स के साथ बिजनेस नहीं कर सकती। यही वजह है कि हुवाई के स्मार्टफोन बिजनेस को लगातार नुकसान हो रहा था। शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियों ने चीन में हुवाई की जगह ली है।
इनोवेशन के मामले में भी शाओमी आगे
इनोवेशंस के मामले में आगे रहने वाली चाइनीज कंपनी शाओमी ने खास 'साउंड चार्ज' टेक्नोलॉजी का पेटेंट लिया है। यानी कि आने वाले दिनों में फोन आवाज की मदद से चार्ज हो सकते हैं। शाओमी ने स्टेट एजेंसी चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) के पास 'साउंड चार्ज' टेक्नोलॉजी से जुड़े पेटेंट के लिए अप्लाई किया है। इस पेटेंट ऐप्लिकशन से सामने आया है कि कंपनी अपने डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए साउंड का इस्तेमाल कर सकती है।