'तांडव' पर विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने लिया बदलाव का फैसला, निर्माताओं ने मांगी माफी
बीते 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर राजनेता तक इस सीरीज पर आपत्ति जताते हुए कई दृश्य हटाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मेकर्स की दूसरी बैठक की गई, जिसमें मेकर्स ने फैसला लिया कि वह सीरीज से विवादित दृश्यों को हटाएंगे।
इस सीन के कारण हुआ विवाद
'तांडव' के उस सीन पर हंगामा मचा हुआ है जिसमें मोहम्मद जीशान आयूब कॉलेज के एक नाटक में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह सीन काफी वायरल हो रहा है। कई BJP नेताओं ने तो इसे बैन तक करने की मांग कर डाली है। बता दें कि इस राजनीतिक ड्रामा में गौहर खान, तिग्मांशू धूलिया, अनूप सोनी, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, संध्या मृदुला और कृतिका कामरा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं।
मीटिंग में निर्माताओं ने किया बदलाव का ऐलान
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को मिली शिकायतों के बाद सोमवार को मेकर्स से उनका रुख स्पष्ट करने के लिए कहा गया था। इसके बाद मंत्रालय ने मंगलवार को इस राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज के मेकर्स और अमेजन प्राइम के प्रतिनिधियों के साथ दूसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग बुलाई थी। यहां निर्माताओं ने सीरीज से विवादित सीन हटाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने मार्गदर्शन करने के लिए मंत्रालय का भी शुक्रिया अदा किया।
'तांडव' की पूरी यूनिट ने जताई चिंता
मंत्रालय के साथ दोनों ही मीटिंग में मौजूद सीरीज के डायरेक्ट अली अब्बास जफर ने मंगलवार को कहा कि निर्माताओं ने फैसला लिया है कि इस विवाद के कारण हो रही लोगों की चिंताओं को देखते हुए सीरीज में बदलाव किए जाएंगे। जफर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'तांडव की पूरी यूनिट ने सीरीज को लेकर जताई जा रही चिंता को ध्यान में रखते हुए बदलाव करने का फैसला किया है।'
लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा- जफर
उन्होंने लिखा, 'हम मंत्रालय का मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। अगर सीरीज से किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो इसके लिए हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।' जफर ने कहा, 'हमारे मन में देश के लोगों की भावनाओं के लिए बहुत सम्मान है। हमारा किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय धर्म या धार्मिक विश्वास की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था और राजनीतिक दल का अपमान करने का इरादा नहीं था।'
देखिए अली अब्बास जफर का ट्वीट
सोमवार को भी जफर ने मांगी थी माफी
इससे पहले जफर ने सोमवार को अपने एक बयान लिखा था, 'तांडव एक काल्पनिक कहानी है और किसी भी गतिविधि, व्यक्ति या घटना की वजह से अनजाने में किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम बिना शर्त के आपसे माफी मांगते हैं।'