
मुझे महिलाओं का शरीर पसंद हैं, लेकिन उनका दिमाग नहीं- राम गोपाल वर्मा
क्या है खबर?
मशहूर निर्माता-निर्देशन राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। अब फिर से उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है।
दरअसल, कुछ समय पहले वर्मा ने कहा था कि वह महिलाओं के शरीर को पसंद करते हैं। इसे लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। इस कारण फिल्मकार को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी।
हालांकि, अपने ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वह अब भी अपने इस बयान अड़े हैं।
दिमाग
दिमाग में नहीं होता कोई जेंडर- वर्मा
हाल ही में TOI को दिए एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि कुछ भी नहीं बदला है वह अब भी अपनी उसी बात पर हैं।
उन्होंने कहा, "दिमाग में कोई जेंडर नहीं होता। यह महिलाओं के पास भी हो सकता है और पुरुषों के पास भी। लेकिन महिलाओं का शरीर ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, जिसकी मैं प्रशंसा भी करता हूं। मुझे आनंद के लिए जिंदगी जीना पसंद है।"
जवाब
मैं अब क्यों बदलूं?- वर्मा
वर्मा से जब यह पूछा गया कि वह महिलाओं को लेकर इस तरह का रुख क्यों रखते हैं, तो इसके जवाब में निर्माता ने कहा, "मैं अब क्यों बदलूंगा? बदलने के लिए कुछ नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी रिश्ते में नहीं हूं और भावनात्मक तौर पर किसी भी तरह से उलझने के लिए अभी मैं बहुत व्यस्त हूं।"
वर्मा ने आगे यह भी कहा कि उन्हें अब शादी में भी विश्वास नहीं रहा है।
जानकारी
मिया मालकोवा की फिल्म पर किया था कमेंट
बता दें कि वर्मा ने 2020 की शुरुआत में मिया मालकोवा की फिल्म के एक पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं सच में मानता हूं कि इस दुनिया में एक महिला के शरीर से सुंदर और याद रखने जैसी जगह कोई नहीं है।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
I truly believe that there.’s no location on earth which is more beautiful and more monumental than a Woman’s body pic.twitter.com/y1pnV0T3iZ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 16, 2018
विवादित बयान
पहले भी महिलाओं पर विवादित बयान दे चुके हैं वर्मा
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वर्मा ने इस तरह की कोई टिप्पणी की है।
लॉकडाउन में शराब की दुकान के बाहर लड़कियों की कतार पर भी उन्होंने तंस कसते हुए लिखा था, 'देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन हैं? यही लड़कियां हैं जो शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।'
इस कारण भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। सोना महापात्रा ने भी वर्मा की निंदा की थी।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आगामी हॉरर फिल्म '12 '0' Clock' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली असगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल, फ्लोरा सैनी और कृष्णा गौतम जैसे सितारों को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। यह फिल्म 8 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।