
ट्विटर पर नहीं देखना चाहते फालतू के रीट्वीट्स? नए फीचर से ऐसे करें ऑफ
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जो अकाउंट आप फॉलो करते हैं, उनके सभी ट्वीट्स आपको दिखते हैं। साथ की उनके द्वारा किये गए रीट्वीट भी आपको अपनी फीड पर दिख जाते हैं।
अब नए फीचर 'टर्न ऑफ रीट्वीट्स' के साथ प्लेटफॉर्म पर पूरा कंट्रोल मिलने वाला है।
इस फीचर के साथ आप चुन सकेंगे कि कौन से यूजर द्वारा किए गए रीट्वीट्स आप नहीं देखना चाहते। यानी बिना अनफॉलो या ब्लॉक किए आप किसी अकाउंट के रीट्वीट्स ऑफ कर सकते हैं।
फीचर
ऐसे काम करेगा 'टर्न ऑफ रीट्वीट्स'
ट्विटर सपोर्ट की ओर से नए फीचर की जानकारी दी गई है।
अच्छी बात है कि नए फीचर के साथ आप जिन अकाउंट्स के रीट्वीट्स ऑफ करेंगे, उनसे किए जाने वाले ओरिजनल ट्वीट्स आपको दिखते रहेंगे।
ट्विटर सपोर्ट ने लिखा, 'अगर आप किसी अकाउंट के ट्वीट्स पसंद करते हैं लेकिन रीट्वीट्स नहीं देखना चाहते, तो आप आसानी से उन्हें ऑफ कर सकते हैं।'
आप जिस अकाउंट के रीट्वीट्स ऑफ करेंगे, उसके यूजर को इस बात का पता नहीं चलेगा।
तरीका
कैसे ऑफ कर पाएंगे रीट्वीट्स?
सबसे पहले ये तय कर लें कि आपको किस अकाउंट के रीट्वीट्स ऑफ करने हैं। याद रहे कि रीट्वीट्स ऑफ करने पर भी इस अकाउंट से किए जाने वाले ट्वीट्स आपकी फीड में दिखेंगे।
अब जिस अकाउंट के रीट्वीट्स आप नहीं देखना चाहते, उसके प्रोफाइल पर जाएं।
यहां दिख रहे तीन डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक/टैप करें।
सामने दिख रहे मेन्यू में से 'टर्न ऑफ रीट्वीट्स' पर क्लिक या टैप कर दें।
फायदा
ट्विटर फीड में बेहतर ट्वीट्स दिखाना है मकसद
नए फीचर का मकसद यूजर्स की फीड से फालतू के ट्वीट्स को हटाना है।
ऐसे अकाउंट्स जो बहुत ज्यादा रीट्वीट्स करते हैं, लेकिन जिन्हें आप अनफॉलो नहीं करना चाहते, नए फीचर के साथ उनसे जुड़े रहना आसान हो जाएगा।
2020 में ट्विटर ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जिनके साथ यूजर्स अपनी फीड पर बेहतर कंट्रोल कर सकते हैं।
ट्वीट पर रिप्लाई कौन कर पाएगा और कौन नहीं, यह भी यूजर्स खुद चुन सकते हैं।
वेरिफिकेशन
अगले साल से नई वेरिफिकेशन पॉलिसी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नई अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी 20 जनवरी, 2021 से लागू होने जा रही है।
इसके साथ ही उन वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जो इनएक्टिव हैं या फिर जरूरी शर्तों को नहीं पूरा करते।
ट्विटर की ओर से अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम बंद कर दिया गया था और अकाउंट वेरिफाइ करने के लिए आवेदन नहीं लिए जा रहे थे, यह प्रोग्राम अगले साल दोबारा शुरू हो सकता है।