
नया अनमेंशन फीचर टेस्ट कर रही है ट्विटर, अनचाहे थ्रेड से खुद को कर सकेंगे अनटैग
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को किसी कन्वर्सेशन में मेंशन किया जा सकता है, लेकिन हर बार वे कन्वर्सेशन का हिस्सा बनना चाहें, ऐसा जरूरी नहीं है।
यूजर्स को ऐसी परेशानी से बचाने के लिए ट्विटर एक फीचर रोलआउट कर रही है, जो उन्हें खुद को ट्वीट थ्रेड से अनटैग करने का विकल्प देगा।
ऐसा करने के बाद यूजर्स को कन्वर्सेशन से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे और फीड पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
घोषणा
आधिकारिक अकाउंट से दी जानकारी
ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने नए फीचर से जुड़ी एक्सपेरिमेंटल टेस्टिंग शुरू कर दी है।
इसके साथ यूजर्स खुद को उन कन्वर्सेशंस और डिस्कशंस से अनमेंशन कर सकेंगे, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते।
आधिकारिक अकाउंट से एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए प्लेटफॉर्म ने दिखाया है कि यूजर्स खुद को कैसे अनटैग कर पाएंगे।
फीचर की मदद से यूजर्स खुद को किसी एक ट्वीट और इसके सभी रिप्लाईज से अनटैग कर पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यह रहा कंपनी का ट्वीट
How do you say “Don’t @ me,” without saying “Don’t @ me”?
— Twitter Safety (@TwitterSafety) April 7, 2022
We’re experimenting with Unmentioning—a way to help you protect your peace and remove yourself from conversations—available on Web for some of you now. pic.twitter.com/rlo6lqp34H
फायदा
दोबारा नहीं किया जा सकेगा टैग
यूजर्स खुद को किसी ट्वीट थ्रेड से अनटैग तो कर ही पाएंगे, साथ ही उन्हें दोबारा उसी कन्वर्सेशन में मेंशन या टैग नहीं किया जा सकेगा।
खुद को किसी कन्वर्सेशन से मेंशन करने के बाद यूजर्स को उससे जुड़े नोटिफिकेशंस मिलना बंद हो जाएंगे।
हालांकि, इसके बावजूद यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पूरा पब्लिक कन्वर्सेशन देख सकेंगे और उसका हिस्सा भी बन पाएंगे।
अभी किसी ट्वीट में मेंशन किए जाने पर यूजर्स उसके रिप्लाई में भी मेंशन हो जाते हैं।
फीचर
पिछले साल टीज किया गया था यह फीचर
ट्विटर की ओर से अनमेंशन फीचर सबसे पहले पिछले साल जून में टीज किया गया था।
प्लेटफॉर्म में प्राइवेसी डिजाइनर डॉमिनिक कामोजी ने इस फीचर का 'कॉन्सेप्ट' शेयर करते हुए प्रतिक्रिया मांगी थी।
अगस्त में कामोजी ने कहा था कि यूजर्स की ओर से नए फीचर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है और उनके बीच भ्रम की स्थिति देखते हुए फीचर का नाम 'लीव द कन्वर्सेशन' किया जा सकता है।
टेस्टिंग
चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्टिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब इस 'लीव द कन्वर्सेशन' या 'अनमेंशन' फीचर की टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ कर रही है।
बीते दिनों रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि कन्वर्सेशन छोड़ने पर यूजर्स का ट्विटर हैंडल प्लेन टेक्स्ट की तरह दिखाई देगा।
वहीं, अभी किसी ट्वीट में मेंशन किए जाने पर यूजरनेम हाइपरलिंक होता है और उसपर क्लिक या टैप कर प्रोफाइल देखा जा सकता है।
आर्टिकल्स
लंबे पोस्ट शेयर कर पाएंगे ट्विटर यूजर्स
ट्विटर एक नया 'आर्टिकल्स' फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर किए जा सकेंगे।
नए ट्विटर फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं। कंपनी ट्विटर ब्लू लैब्स के साथ इस पर काम कर रही है।
जो यूजर्स 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा की पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, अभी उन्हें ट्विटर थ्रेड्स फीचर मिलता है।
इस तरह कई ट्वीट्स को आपस में जोड़कर एक पोस्ट की जा सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मााइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।