इंस्टाग्राम के रील्स फीचर का उपयोग कर ऐसे बनाएं टिक-टॉक जैसी शॉर्ट वीडियोज
क्या है खबर?
भारत के यूजर्स के लिए अब इंस्टाग्राम रील्स की सुविधा मौजूद है। अभी तक इंस्टाग्राम का रील्स फीचर केवल कुछ लोगों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब सभी लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल टिक-टॉक ऐप की जगह किया जा सकता है। शॉर्ट वीडियो बनाने के इच्छुक लोग अब इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप टिक-टॉक को याद कर रहे हैं तो इसके जरिए वैसी ही शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिए टिप्स यहां से पढ़ें।
रील्स
कैसे बनाएं रील्स?
इंस्टाग्राम के रील्स फीचर का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टग्राम ऐप को अपडेट करना होगा।
उसके बाद ऐप में जाकर कैमरा ओपन करें। बूमरैंग, सुपरजूम, हैंड्स-फ़्री और लेआउट के लिए दिए गए ऑप्शन के साथ ही रील्स के लिए भी ऑप्शन दिया गया होगा।
रील्स ऑप्शन पर टैप करने के बाद इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी में से अपनी इच्छा अनुसार कोई भी म्यूजिक सेलेक्ट कर रील्स बना लें।
टाइमर और स्पीड
टाइमर और स्पीड के लिए भी मिलता है ऑप्शन
रील्स यूजर्स को वीडियो शेयर करने से पहले टाइमर, स्पीड जैसे ऑप्शन्स भी देता है।
बता दें कि यूजर्स किसी वीडियो को फिर से रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
रील्स बनाने के बाद यूजर्स को वीडियो किस-किस के साथ शेयर करनी है, इसके लिए ऑप्शन दिया जाता है।
आप उसे अपने फॉलोअर्स के अलावा अन्य सभी लोगों के लिए भी शेयर कर सकते हैं।
जरूरी जानकारी
इन बातों का रखें ध्यान
इंस्टाग्राम रील्स की मदद से आप टिक-टॉक की तरह सिर्फ 15 मिनट की वीडियो ही बना सकते हैं।
जहां पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट वाले यूजर्स रील्स को एक्सप्लोर पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा लोगों तक उनकी वीडियो पहुंचे।
वहीं प्राइवेट अकाउंट वाले अपने फॉलोअर्स के साथ स्टोरीज के तौर पर या सीधा मैसेज कर शेयर कर सकते हैं।
यूजर्स ओरिजिनल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो कि दूसरे यूजर्स द्वारा उपयोग की जा सकती हैं।
जानकारी
ड्राफ्ट के रुप में सेव कर रख सकते हैं
ऊपर बताई गईं बातों के अलावा यूजर्स रील्स को ड्राफ्ट के रूप में सेव कर सकते हैं। इसके बाद वे उसकी कवर फोटो को बदल सकते हैं। साथ ही उसमें एक अच्छा कैप्शन लिखने, हैशटैग और लोगों को टैग करने का ऑप्शन भी आता है।
टिप्स
इन टिप्स की मदद से बनाएं अच्छी वीडियोज
अगर आप प्रोफेशनल रील्स वीडियोज बना रहे हैं तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें।
इसके अवाला रील्स शूट करने के लिए एक अच्छे बैकग्राउंड सिलेक्ट करें ताकि अच्छी वीडियो बने।
विभिन्न फिल्टर्स और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) इफेक्ट का उपयोग करें।
कोशिश करें कि रील्स वीडियोज के लिए अपनी ओरिजिनल वीडियो का उपयोग करें। ऐसा करने पर वह अऩ्य लोगों की वीडियो से अलग होगी।
इन सभी टिप्स से आप अच्छी रील्स वीडियोज बना सकते हैं।