अगर चाहते हैं बच्चे न करें एंड्रॉयड डिवाइस का गलत इस्तेमाल तो अपनाएं ये तरीके
कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन क्लासेस और स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे स्मार्टफोन्स का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं। इस कारण इस बात का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी हो गया है कि वे किस प्रकार उसका उपयोग कर रहे हैं। कई बार उन से कुछ काम की फाइल्स डिलीट भी हो जाती हैं या फिर वे कोई गलत कंटेंट देख लेते हैं। इसलिए आपको नीचे बताए गए तरीकों से एंड्रॉयड डिवाइस को उनके लिए सुरक्षित बनाना होगा।
बच्चों के लिए अलग से बनाएं प्रोफाइल
आप अपने बच्चों के लिए एंड्रॉयड डिवाइस में अलग से प्रोफाइल बना सकते हैं। इससे बच्चों की पहुंच सीमित कंटेंट तक रहेगी। इसके लिए आपको डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद यूजर और अकाउंट्स में जाकर ऐड यूजर पर टैप करना होगा। अब आपको रिस्ट्रिक्टेड या रेगुलर प्रोफाइल का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। रिस्ट्रिक्टेड प्रोफाइल बनाकर आप बच्चों को उनकी जरूरत की चीजों का ही उपयोग करने की अनुमति देंगे। इससे वे और आपका डाटा दोनों सुरक्षित रहेंगे।
फालतू की ऐप्स खरीदने से बचने के लिए सेटिंग में करें ये बदलाव
बच्चे कई बार गलती से प्ले स्टोर पर जाकर ऐप्स खरीद लेते हैं। इससे बचने के लिए आपको प्ले स्टोर ओपन करना होगा। फिर पैरेंटल कंट्रोल पर टैप करना होगा और एक पिन सेट करना होगा। उसके बाद रिक्वायर ऑथेंटिकेशन फॉर परचेज के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा। वहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें से आप कोई भी चुन सकते हैं। अब ऐप खरीदने के लिए बनाया हुआ पिन डालना होगा।
कंटेंट पर लगाएं रोक
अगर आप चाहते हैं कि अपने बच्चे की पहुंच किसी गलत कंटेट तक न हो तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां पैरेंटल कंट्रोल पर टैप कर उसे ऑन करना होगा। फिर नया पिन बनाना होगा। उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। आप उस कंटेंट को सिलेक्ट कर सकते हैं, जो आपके बच्चों के लिए सही हो और आप चाहते हों कि बच्चे उसका उपयोग कर सकें।
अननोन सोर्स से इंस्टॉल होने वाली ऐप्स पर लगाएं रोक
कई बार ऐसा होता है कि बच्चे एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए कई अनचाही ऐप्स और सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं। हालांकि, आप अननोन सोर्सेस से इंस्टॉल होने वाली ऐप्स और सॉफ्टवेयर पर रोक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा और प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैप करना होगा। फिर अननोन सोर्सेस को सिलेक्ट कर उस पर टिक करना होगा। अब अननोन सोर्सेस से कोई भी ऐप और सॉफ्वेयर डाउनलोड नहीं होगा।
पैरेंटल कंट्रोल ऐप का करें इस्तेमाल
प्ले स्टोर पर कई सारी पैरेंटल कंट्रोल ऐप्स हैं, जिनका उपयोग कर आप एंड्रॉयड डिवाइस को अपने बच्चों के लिए सुरक्षित बना सकते हैं। आप स्क्रीन टाइम पैरेंटल कंट्रोल ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके जरिए आप बच्चों के लिए डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए एक टाइम लिमिट सेट करते सकते हैं। इन सभी तरीकों से बच्चे आसानी से एंड्रॉयड डिवाइस का उपयोग भी कर पाएंगे और वे और डिवाइस दोनों सुरक्षित रहेंगे।