चाइनीज कंपनियों को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स और लावा ने कसी कमर, उतारेंगी नए स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों का दबदबा बना हुआ है। लंबे समय से भारतीय कंपनियां इन्हें टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। अब चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के कारण देश में चीन विरोधी लहर जोर पकड़ चुकी है। लोग चीन में बने सामानों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। इसका फायदा उठाते हुए लावा और माइक्रोमैक्स जैसी भारतीय कंपनियां नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी हैं।
लावा का Z66 जल्द होगा लॉन्च
लावा इस मौके का फायदा उठाते हुए मार्केट में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Z66 लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके बारे मे बैंचमार्किंग साइट गीकबेंच से जानकारी दी है। वहां इसके फीचर के बारे में भी बात की गई है। गीकबैंच के अनुसार लावा Z66 को मल्टी कोर टेस्ट में 809 और सिंगल कोर टेस्ट में 153 स्कोर दिया गया है।
UNISOC चिपसेट के साथ आने वाला लावा का पहला फोन होगा Z66
लावा Z66 के फीचर की बात करें तो कंपनी के एंट्री लेवल के इस फोन में 3 GB RAM होगी। इतना ही नहीं Z66 UNISOC चिपसेट के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन होगा। इसके अलावा अभी इसके बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, जल्द ही इसके अन्य फीचर और लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी और यह किस प्लेटफॉर्म पर मिलेगा यह भी बताया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स के तीन स्मार्टफोन्स मार्केट में आने के लिए हैं तैयार
लावा के साथ-साथ माइक्रोमैक्स अपने नए एक नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन्स के साथ मार्केट में उतरने के लिए तैयार है। माइक्रोमैक्स ने अपने आने वाले फोन्स को लेकर ट्विटर पर पूछे जा रहे सवालों के जबाव में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वे नए डिवाइसेज पर काम कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ये अच्छे फीचर और नए लुक से लैस होंगे। इसके साथ ही यह मिड रेंज के स्मार्टफोन्स होंगे।
10,000 रुपये से कम होगी कीमत
गैजेट 360 की रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। इन्हें भारत में अगले महीने में लॉन्च किया गया जाएगा। इनके फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके लिए यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा। बता दें कि इससे पहले माइक्रोमैक्स का iOne Note नाम का फोन साल 2019 मे लॉन्च हुआ था। जिसकी कीमत 8,199 रुपये है। यह अभी भी उपलब्ध है।