
टेक्नो ने जारी किया कैमन 17 सीरीज का टीजर, भारत में आएंगे ये दो स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
टेक्नो की कैमन सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को अमेजन इंडिया पर एक समर्पित माइक्रोसॉइट के साथ लिस्ट किया गया है।
टीजर से पता चलता है कि कंपनी भारत में टेक्नो कैमन 17 प्रो और टेक्नो कैमन 17 फोन के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है।
इन फोन्स को पहली बार मई में नाइजीरिया में पेश किया गया था और अब इन्हे 26 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
शानदार है फोन का डिजाइन
टेक्नो कैमन 17 प्रो स्मार्टफोन में 6.8-इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगा हुआ है और यह कैलिफोर्निया सिल्वर और मालिबू ब्लू कलर में उपलब्ध है ।
टेक्नो कैमन 17 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS कस्टम स्किन पर चलते हैं।
इन फोन्स में 6.55 इंच HD स्क्रीन दी जाएगी और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है।
दोनों ही फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
कैमरा
फोन में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
कैमन 17 प्रो 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर, और 2MP मोनोक्रोम सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 48MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा और ड्यूल LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है।
वहीं, कैमन 17 में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 16MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
इंटरनल फीचर्स
दोनों फोन में हैं समान स्टोरेज कपैसिटी
टेक्नो कैमन के दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G95 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB RAM और 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टेक्नो कैमन 17 प्रो की स्टोरेज को एक्सटेंड किया जा सकता है।
इंटरनल फीचर के साथ दोनों स्मार्टफोन की बैटरी कपैसिटी भी समान है। दोनों में 5,000mAh की बैटरी लगी है और ये 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। जानकारी के मुताबिक ये कुछ सिलेक्टेड मार्केट में उपलब्ध हैं।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं कई ऑप्शंस
टेक्नो सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सेंसर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए कैमन 17 के दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.0, और टाइप-C पोर्ट लगा हुआ है।
इसके साथ ही कैमन 17 सीरीज स्मार्टफोन में USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, एक ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPS फीचर उपलब्ध है।
जानकारी
दोनों फोन इस रेंज मे मिल सकते हैं
कैमन 17 की कीमत नाइजीरिया में लगभग 14,200 रुपये है, जबकि प्रीमियम कैमन 17 प्रो की कीमत लगभग 24,100 रुपये है। इसलिए भारत में इन फोन्स की कीमत उसी रेंज के लगभग होने की उम्मीद है।