लॉन्च से पहले आपको टेस्टिंग के लिए मिल सकते हैं वनप्लस बड्स प्रो, यह है तरीका
वनप्लस अपने नए ट्रू वायरलेस (TWS) इयरबड्स लॉन्च करने को तैयार है। वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि नए वनप्लस बड्स प्रो को 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इसी दिन कंपनी अपना वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन भी लाने वाली है। वनप्लस बड्स प्रो को कंपनी इससे पहले लॉन्च वनप्लस बड्स और वनप्लस बड्स Z के अपग्रेड के तौर पर लाएगी। फैन्स को यह प्रोडक्ट आधिकारिक लॉन्च से पहले टेस्ट करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
ब्लॉग पोस्ट में दी लॉन्च की जानकारी
लॉन्च की जानकारी देते हुए वनप्लस ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'क्या आप नए वनप्लस नॉर्ड 2 5G के लॉन्च के लिए उत्साहित हैं? हम शर्त लगा सकते हैं कि आपको कोई अंदाजा नहीं है कि नॉर्ड सीरीज को लॉन्च होने के लिए तैयार बड्स प्रो के साथ उतारा जाएगा!' कंपनी ने लिखा, 'क्या आप दोनों को टेस्ट करना चाहते हैं? ऐसा है तो आपको उम्मीद से कम इंतजार करना होगा।'
मौजूदा TWS डिवाइस का अपग्रेडेड वर्जन
वनप्लस ने पिछले साल जुलाई, 2020 में ही वनप्लस बड्स लॉन्च किए थे। पिछले लॉन्च के लगभग एक साल बाद कंपनी इसका प्रो वर्जन लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस एक्सेसरी के बारे में ज्यादा नहीं बताया है लेकिन इतना साफ है कि इनके मार्केट में आने से पहले फैन्स को टेस्टिंग का विकल्प दिया जाएगा। नए टेस्टिंग प्रोग्राम के साथ बाकियों के लिए मार्केट में लॉन्च होने से पहले बड्स प्रो कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
वनप्लस का प्रोडक्ट रिव्यू प्रोग्राम है 'द लैब'
कंपनी प्रोडक्ट रिव्यू प्रोग्राम 'द लैब' लेकर आई है, जिसमें लकी वनप्लस फैन्स के मार्केट में आने से पहले कुछ फैन्स को इन्हें टेस्ट करने का विकल्प मिलेगा। अगर आप भी वनप्लस नॉर्ड 2 और वनप्लस बड्स प्रो को मार्केट में आने से पहले आजमाना चाहते हैं तो आपको www.lab.oneplus.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन की आखिरी डेट 17 जुलाई रखी गई है और फॉर्म्स भरने वालों में से विनर्स के नाम 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
जल्द लॉन्च होगा 'वनप्लस पैड'
साथ ही वनप्लस एक नई कैटेगरी में कदम रखने को तैयार है और टैबलेट मार्केट में नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। वनप्लस ने इससे पहले बड़े होम अप्लायंसेज से लेकर एक्सेसरीज और ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। साफ है कि टैबलेट्स के बढ़ते मार्केट को देखकर कंपनी ने यह फैसला लिया है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वनप्लस एक टैबलेट पर काम कर रही है और इसका नाम वनप्लस पैड हो सकता है।
सामने आई वनप्लस नॉर्ड 2 से जुड़ी जानकारी
कंपनी अपने नए वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन को भी लगातार टीज कर रही है। एक प्रेस रिलीज में वनप्लस ने बीते दिनों बताया है कि यह डिवाइस मीडियाटेक 1200-AI प्रोसेसर के साथ आएगा। नाम से ही साफ है कि वनप्लस नॉर्ड 2 वनप्लस नॉर्ड का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 29,999 रुपये के लगभग हो सकती है।