Page Loader
पहले से बेहतर फीचर्स के साथ रियलमी C12 के नए वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक

पहले से बेहतर फीचर्स के साथ रियलमी C12 के नए वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक

Jan 19, 2021
01:50 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने अपना लोकप्रिय स्मार्टफोन C12 का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट में पुराने से ज्यादा रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ अधिक इंटरनल स्टोरेज भी दिया है। यह खासतैर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हें रिलमी C12 में दिए गए फीचर्स के साथ अधिक स्टोरेज और RAM वाला स्मार्टफोन खरीदना है। आइये, इसके अन्य फीचर्स और कीमत जानें।

जानकारी

स्मार्टफोन में दी गई 6.52 इंच की डिस्प्ले

रियलमी C12 के नए वेरिएंट को कंपनी ने पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह नया वेरिएंट रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। रियलमी C12 में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच लगा हुआ है। साथ ही यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1560 पिक्सल वाली 6.52 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा सेटअप

रियर में दिए गए ट्रिपल कैमरे

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गाय है। रियलमी C12 में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। साथ ही इसके रियर में LED फ्लैश भी लगाया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गई 4GB RAM

रियलमी ने C12 के इस नए वेरिएंट में मीडिया टेक हेलिओ G35 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह बजट रेंज स्मार्टफोन स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर चलता है। इसमें 4GB RAM के साथ-साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा C12 स्मार्टफोन में 10W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स

रियलमी के नए बजट रेंज स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए C12 स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है। इसके साथ ही रियलमी C12 में USB चार्जिंग, माइक्रो USB 2.0, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और A-GPS, ग्लोनास जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

कंपनी ने इस नए वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, इसका पुराना 3GB RAM के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज 8,999 रुपये में उपलब्ध है। नए वेरिएंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।