स्पेस-X ने स्टारशिप की तीसरी उड़ान से पहले किया अग्नि परीक्षण, जानें रॉकेट की खासियत
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X स्टारशिप सुपर हेवी रॉकेट की तीसरी परीक्षण उड़ान फ्लाइट लॉन्च करने वाली है। तीसरी टेस्ट फ्लाइट लॉन्च करने से पहले कंपनी ने रॉकेट के ऊपरी हिस्से के प्रोटोटाइप, शिप 28 के लिए सफलतापूर्वक स्थैतिक अग्नि परीक्षण किया है। इस परीक्षण में रॉकेट के प्रदर्शन और उड़ान के लिए उसकी तैयारी की जांच करने के लिए उसके इंजन को फायर करना शामिल था।
आने वाले हफ्तों में लॉन्च होगी तीसरी परीक्षण उड़ान
स्पेस-X ने 18 नवंबर को स्टरशिप रॉकेट की दूसरी परीक्षण उड़ान को लॉन्च किया था। कंपनी आने वाले हफ्तों में अपने सुपर हैवी रॉकेट की अगली परीक्षण उड़ान को 33 रैप्टर इंजनों के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें, स्पेस-X का दावा है कि 394 फीट ऊंचा स्टारशिप रॉकेट अब तक का सबसे ताकतवर रॉकेट है। मंगल ग्रह की संभावित यात्राओं सहित कंपनी के अन्य महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन को इसी रॉकेट से पूरा किया जा सकता है।
स्टारशिप को इसलिए किया गया है डिजाइन
स्टारशिप को चालक दल और कार्गो दोनों को पृथ्वी के ऑर्बिट, चांद, मंगल और उससे आगे ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मिशन को 2025 तक लॉन्च किए जाने की योजना है, इसलिए इसकी सफलता बहुत महत्वपूर्ण है। यह नासा के आर्टिमिस मून कार्यक्रम और व्यापक अंतरिक्ष उड़ान कम्युनिटी के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इसके साथ ही अंतरिक्ष मिशनों को किफायती बनाने में भी बहुत मददगार होगी।