Mivi Roam 2 रिव्यू: 'मेड इन इंडिया' ब्लूटूथ स्पीकर में कितना दम है?
भारत में ऑडियो प्रोडक्ट्स का बड़ा मार्केट है और मीवी (Mivi) के इयरफोन्स से लेकर ब्लूटूथ स्पीकर्स तक खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में मीवी रोम 2 (Mivi Roam 2) ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है और इस कॉम्पैक्ट स्पीकर से प्रीमियम ऑडियो आउटपुट देने का दावा कर रही है। हमने करीब 15 दिन इस ब्लूटूथ स्पीकर को इस्तेमाल किया और रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि इसमें कितना दम है।
बॉक्स कंटेंट्स और फीचर्स
'मेड इन इंडिया' मीवी रोम 2 में 5W HD साउंड आउटपुट मिलता है और प्रीमियम पैकेजिंग दी गई है। स्पीकर का ड्राइवर 52mm का है और दो रोम 2 स्पीकर्स को आपस में कनेक्ट कर इस्तेमाल करने का विकल्प भी यूजर्स को मिलता है। केवल 318 ग्राम वजन वाले इन स्पीकर्स के पैकेजिंग बॉक्स में स्पीकर यूनिट के अलावा प्रोडक्ट मैन्युअल, चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-USB केबल और एक Aux केबल दिया गया है।
मेटल ग्रिल वाला मजबूत डिजाइन
डस्ट और वॉटर प्रूफ होने के चलते रोम 2 स्पीकर की बिल्ड क्वॉलिटी दमदार है और ये प्रीमियम डिजाइन ऑफर करते हैं। एल्युमिनियम की स्पीकर ग्रिल के अलावा इसमें अच्छी क्वॉलिटी के प्लास्टिक और रबर का फिनिश मिलता है। स्पीकर के ऊपर LED इंडिकेटर के साथ कंट्रोल्स दिए गए हैं और दाईं ओर माइक्रोफोन, माइक्रो-USB चार्जिंग पोर्ट और Aux-In पोर्ट मिलते हैं। स्पीकर के बाईं ओर इसे कैरी करने या कहीं लटकाने के लिए लैनयार्ड दिया गया है।
अच्छा म्यूजिक अनुभव रहा
छोटा होने के बावजूद रोम 2 से मिलने वाला ऑडियो आउटपुट हमें काफी लाउड और दमदार लगा। इसके अलावा वॉल्यूम बढ़ाने पर आवाज फटने की शिकायत नहीं आई और क्वॉलिटी बरकरार रही। हमने महसूस किया कि रोम 2 ने हैवी बास (Bass) वाले गानों का बास बूस्ट किया, जो फीचर इस कीमत पर बाकी छोटे ब्लूटूथ स्पीकर नहीं देते। क्लासिकल संगीत सुनने वालों को भी यह स्पीकर पसंद आएगा क्योंकि लो-वॉल्यूम पर इससे बिल्कुल क्लियर ऑडियो सुनाई देता है।
ब्लूटूथ और Aux-In कनेक्टिविटी
मीवी रोम 2 स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑफर करता है और एक बार किसी डिवाइस से पेयरिंग हो जाने पर दोबारा अपने आप कनेक्ट हो जाता है। दूसरा विकल्प Aux केबल से स्पीकर कनेक्ट करने का मिलता है और केबल 3.5mm पोर्ट में लगाते ही तुरंत लाइन-इन मोड एक्टिवेट हो जाता है। कंपनी का दावा है कि करीब 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज ब्लूटूथ के साथ मिलती है और हमें भी ऐसा ही देखने को मिला।
24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक
मीवी रोम 2 स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ मीडियम वॉल्यूम पर म्यूजिक प्ले करने पर 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है। हमें भी रोम 2 से अच्छी बैटरी परफॉर्मेंस मिली और इस स्पीकर को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का वक्त लगा। अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो बिना बैटरी खत्म होने की चिंता किए इसे साथ लेकर जा सकते हैं।
लग सकती हैं ये कमियां
मीवी रोम 2 में बाईं ओर दिया गया लैनयार्ड निकालने का विकल्प यूजर्स को नहीं मिलता, जो बात शायद कई यूजर्स को पसंद नहीं आएगी। बॉक्स में दिए गए माइक्रो-USB केबल और Aux केबल की लंबाई ज्यादा नहीं है। 5W आउटपुट घर के कमरे में काफी है, लेकिन आउटडोर जाने पर कुछ यूजर्स को वॉल्यूम कम लग सकता है। स्पीकर ऑन और ऑफ होने में कई सेकेंड्स का वक्त लेता है और पावर बटन पर काफी प्रेशर लगाना पड़ता है।
ट्रैवल करना हो तो बेस्ट चॉइस
ऑडियो परफॉर्मेंस के मामले में मीवी रोम 2 दमदार है और इनकी बैटरी लाइफ जबरदस्त है। अगर आप ट्रैवल करना पसंद करते हैं तो इसमें IPX7 रेटिंग का फायदा मिल जाता है। स्पीकर से कॉल्स रिसीव या रिजेक्ट करने का विकल्प तो मिलता ही है, आप वॉइस असिस्टेंट भी एक्टिवेट कर सकते हैं। 1,500 रुपये से कम कीमत पर मिलने वाले ये स्पीकर्स बैटरी लाइफ और बिल्ड क्वॉलिटी से लेकर ऑडियो परफॉर्मेंस तक हमें प्रभावित करने में सफल रहे।