
18 करोड़ लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड हुए लीक, जानिए कैसे रहें आप सुरक्षित
क्या है खबर?
आज के दौर में हमारी जिंदगी डिजिटल हो चुकी है और पासवर्ड ही हमारे डाटा की सुरक्षा की पहली दीवार हैं, लेकिन अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने बताया कि बिना किसी सुरक्षा के इंटरनेट पर एक डाटाबेस मिला, जिसमें 18 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड पड़े थे।
ये पासवर्ड सोशल मीडिया से लेकर बैंक अकाउंट तक से जुड़े हैं, जिससे करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में पड़ गई है।
शामिल डाटा
गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर बैंक तक शामिल
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लीक हुए पासवर्ड गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसी बड़ी वेबसाइटों से जुड़े हैं।
इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट, रोब्लॉक्स, और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी इसमें शामिल है। फाउलर के अनुसार, यह डाटा 'इन्फोस्टीलर' नाम के एक मैलवेयर से चुराया गया हो सकता है, जो कंप्यूटर में सेव डाटा चुपचाप निकाल लेता है।
रिपोर्ट के बाद कई कंपनियां अलर्ट पर हैं, लेकिन कुछ कंपनियों ने लीक से इनकार किया है।
चोरी
कैसे चुराए जाते हैं ऐसे पासवर्ड?
इन्फोस्टीलर मालवेयर यूजर्स के ब्राउजर में सेव पासवर्ड, ऑटोफिल जानकारी, और कुकीज चुराता है।
अगर कोई यूजर गलती से किसी फेक लिंक पर क्लिक कर दे या मेल से कोई फाइल डाउनलोड कर ले, तो यह वायरस सिस्टम में घुस जाता है। उसके बाद यह चुपचाप ईमेल, बैंक, और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी जानकारी भेज देता है।
यही कारण है कि इतने बड़े पैमाने पर पासवर्ड एक जगह इकट्ठे हुए और लीक हो गए।
बचाव
ऐसे रखें अपने अकाउंट्स को सुरक्षित
इस तरह के खतरे से बचने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) जरूर चालू करें।
अनजान मेल या लिंक को कभी न खोलें और नियमित तौर पर अपना पासवर्ड बदलते रहें।
ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने से बचें और पब्लिक नेटवर्क पर लॉगिन न करें। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।
यह छोटी सावधानियां बड़ी मुसीबत से बचा सकती हैं। अगर लगता है कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है, तो तुरंत उसे बदलें और लॉगिन हिस्ट्री जांचें।