हिंदी भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच ये विज्ञापन हुआ वायरल, जानिए क्या है खास
क्या है खबर?
देश में आजकल हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन केंद्र सरकार पर तमिलनाडु में हिंदी थोपने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, यह विवाद नया नहीं है।
इस बीच कैडबरी डैरी मिल्क इंडिया का एक नया विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह विज्ञापन उत्तर और दक्षिण भारत की भाषा विविधता पर केंद्रित है।
इस विज्ञापन में उत्तर और दक्षिण भारत की भाषाई विविधता को खूबसूरती से दिखाया गया है।
विज्ञापन
यूजर दे रहे प्रतिक्रिया
इस विज्ञापन पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वाह, डेली मिल्क इंडिया का कितना सुंदर विज्ञापन है। मार्केटिंग टीम वेतन वृद्धि की हकदार है।'
एक अन्य लिखते हैं, 'डेली मिल्क ने कितनी खूबसूरती से हम सभी को आईना दिखाया। बहुत बढ़िया विज्ञापन।'
इस विज्ञापन को कैडबरी ने 'स्वीट कनेक्शन' थीम के तहत लॉन्च किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत की विविधता को स्वीकार करना और एक-दूसरे की संस्कृति को अपनाना कितना महत्वपूर्ण है।
ट्विटर पोस्ट
वायरल हो रहा विज्ञापन
Yet again a beautiful ad by Cadbury Dairy Milk ❤️#DairyMilk #Ad #SpreadLove pic.twitter.com/EFiO2UZLhh
— Sudharsan (@Thesudharsan) March 13, 2025