अमेरिकी ट्रेजरी विभाग पर चीन के हैकर्स ने किया साइबर हमला, संवेदनशील डाटा हुआ चोरी
क्या है खबर?
चीन के हैकर्स ने अमेरिका के ट्रेजरी विभाग पर हाल ही में साइबर हमला किया है, जिसमें लगभग 400 सिस्टम हैक हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन और उनके डिप्टी के कंप्यूटर भी इस हमले की चपेट में आए। हैकरों ने थर्ड-पार्टी सॉफ्वेटयर की कमजोरियों का फायदा उठाकर इस हमले को अंजाम दिया।
यह घटना अमेरिकी संस्थानों पर बढ़ते साइबर हमलों का हिस्सा है, जहां चीनी हैकर्स सरकारी और संवेदनशील क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं।
चोरी
महत्वपूर्ण डाटा पर सेंधमारी
चीनी हैकर्स ने लगभग 3,000 फाइलों तक पहुंच बनाई, जिनमें अमेरिकी प्रतिबंध, विदेशी निवेश और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल थीं। ट्रेजरी सचिव येलेन के कंप्यूटर से 50 फाइलें चुराई गईं।
इसके अलावा, कर्मचारियों के यूजरनेम, पासवर्ड और कानून प्रवर्तन संवेदनशील डाटा भी चोरी हुआ।
हालांकि, हैकर्स ट्रेजरी विभाग के विशेष सिस्टम या ईमेल तक नहीं पहुंच सके, लेकिन यह हमला गंभीर सुरक्षा चूक को उजागर करता है।
सवाल
पिछले हमले और सुरक्षा पर सवाल
यह हमला चीन के बढ़ते साइबर खतरों की ओर इशारा करता है। इससे पहले भी चीनी हैकर्स ने वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के ईमेल और डिवाइस को निशाना बनाया था।
2023 में, माइक्रोसॉफ्ट ने बताया था कि चीनी हैकर्स ने उसके सॉफ्टवेयर की कमजोरियों का इस्तेमाल कर कई सरकारी एजेंसियों का डाटा चुराया।
घटना ने अमेरिका की साइबर सुरक्षा प्रणाली की मजबूती और डिजिटल खतरों से निपटने की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।