
गूगल पिक्सल 9a भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
गूगल ने भारत में पिक्सल 9a स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो पिक्सल 9 सीरीज का सबसे किफायती फोन है।
पिक्सल 9a में तेज डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बेहतर कैमरा सेटअप है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये रखी गई है, जो पिक्सल 8a से 3,000 रुपये और आईफोन 16e से 9,901 रुपये कम है।
पिक्सल 9a में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और एंड्रॉयड 15 दिया गया है, जिसमें गूगल ने 7 साल तक अपडेट देने का वादा किया है।
फीचर्स
पिक्सल 9a में है 6.3 इंच की डिस्प्ले
पिक्सल 9a में 6.3 इंच की pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
स्क्रीन की ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक जा सकती है, जबकि HDR में यह 1,800 निट्स तक सीमित है। सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 है, जबकि पिक्सल 9 में अधिक प्रीमियम विक्टस 2 ग्लास है।
फोन का वजन 185.9 ग्राम है और मोटाई 8.9 मिमी है। यह IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।
फीचर्स
पिक्सल 9a का प्रोसेसर और कैमरा
पिक्सल 9a में गूगल का टेंसर G4 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इस कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य लेंस (OIS सपोर्ट के साथ) और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है, जिसमें 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है।
मुख्य कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग और 8x सुपर रेज जूम को सपोर्ट करता है। इसमें दिया गया 13MP का फ्रंट कैमरा भी 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
कीमत
पिक्सल 9a की कीमत और उपलब्धता
गूगल ने पिक्सल 9a को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8GB+128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत 56,999 रुपये रखी गई है।
यह फोन अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और आइरिस कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जबकि पेनी कलर फिलहाल भारत में नहीं आएगा।
पिक्सल 9a खरीदारों को 3 महीने का गूगल वन, 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम और 6 महीने का फिटबिट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।