
OpenAI ने अपना सबसे महंगा AI मॉडल 'o1 प्रो' डेवलपर्स API के लिए किया लॉन्च
क्या है खबर?
OpenAI ने अपना सबसे महंगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल 'o1 प्रो' डेवलपर्स API के लिए लॉन्च किया है।
यह o1 मॉडल का शक्तिशाली वर्जन है, जो मुश्किल सवालों के जवाब देने के लिए ज्यादा कंप्यूटिंग ताकत इस्तेमाल करता है।
इसकी कीमत इनपुट के लिए 150 डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) और आउटपुट के लिए 600 (लगभग 52,000 रुपये) प्रति 10 लाख टोकन रखी गई है, जो काफी अधिक है। यह GPT-4.5 से दोगुना और o1 मॉडल से 10 गुना महंगा है।
खासियत
क्या है o1-pro की खासियत?
नया मॉडल खासतौर पर मुश्किल सवालों और जटिल समस्याओं को हल करने के लिए बनाया गया है। OpenAI का दावा है कि यह ज्यादा गहराई से सोच सकता और कठिन सवालों के सटीक जवाब दे सकता है।
हालांकि, टेस्टिंग के दौरान यह पाया गया कि यह गणित और कोडिंग में o1 मॉडल से थोड़ा बेहतर है।
OpenAI ने इसे उन डेवलपर्स के लिए तैयार किया है, जो ज्यादा जटिल AI टास्क को संभालने के लिए एक मजबूत टूल चाहते हैं।
उपलब्धता
उपलब्धता और शुरुआती प्रतिक्रियाएं
o1 प्रो दिसंबर से ChatGPT प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अब इसे OpenAI API में भी शामिल किया गया है।
हालांकि, यह केवल उन्हीं डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने OpenAI API पर कम से कम 5 डॉलर (लगभग 430 रुपये) खर्च किए हैं। इसे लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं।
कई यूजर्स ने पाया कि यह सुडोकू और ऑप्टिकल भ्रम जैसी पहेलियों को हल करने में संघर्ष करता है। इसके साथ ही, इसकी कीमत भी ज्यादा है।