
LG अपनी XR डेवलपमेंट यूनिट करेगी बंद, AI और रोबोटिक्स पर देगी ध्यान
क्या है खबर?
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली अपनी डेवलपमेंट यूनिट को बंद करने का फैसला लिया है।
द बेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह यूनिट 2023 के अंत में शुरू हुई थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे खत्म करने का निर्णय लिया।
LG को उम्मीद थी कि यह तकनीक तेजी से लोकप्रिय होगी, लेकिन बाजार में उम्मीद से कम ग्रोथ हुई। अब कंपनी AI होम अप्लायंस, एयर कंडीशनिंग सिस्टम (HVAC) और रोबोटिक्स पर ध्यान केंद्रित करेगी।
साझेदारी
मेटा और LG की साझेदारी भी खत्म
LG शुरुआत में XR को बड़ा बिजनेस बनाने की सोच रही थी।
2024 की शुरुआत में मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने LG के CEO से मुलाकात भी की, लेकिन ऐपल विजन प्रो को ज्यादा सफलता नहीं मिली, जिससे LG और मेटा के बीच रणनीति को लेकर मतभेद हो गए।
इस कारण LG ने XR से पीछे हटने और अन्य बिजनेस पर फोकस करने का फैसला किया। वहीं, मेटा अभी इस टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।
टेक्नोलॉजी
सैमसंग XR टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ा
LG ने जहां XR टेक्नोलॉजी से दूरी बना ली है, वहीं सैमसंग इसमें बड़ा निवेश कर रही है।
2024 के अंत में सैमसंग ने गूगल के साथ मिलकर 'इनफिनिट' XR डिवाइस लॉन्च किया। यह एक AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड XR पर आधारित होगा, जो स्मार्ट ग्लास और हेडसेट सपोर्ट करेगा।
रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स के अनुसार, 2024 में VR और MR हेडसेट की बिक्री 96 लाख यूनिट तक हो सकती है। इस क्षेत्र में अभी भी मेटा सबसे आगे है।