
तकनीकी खामी के चलते ChatGPT हुआ ऑफलाइन, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
क्या है खबर?
तकनीकी समस्या के चलते OpenAI का लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT ऑफलाइन हो गया है, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स के लिए इस सर्विस का उपयोग करना मुश्किल हो गया है।
इसके अलावा, OpenAI की API और सोरा सर्विसेज भी आउटेज से प्रभावित हुईं, जो भारतीय समय अनुसार, आज (12 दिसंबर) सुबह 5:30 बजे से ठीक पहले शुरू हुई थी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स और मीम्स की बाढ़-सी आ गई।
बयान
कंपनी ने दिया समस्या को लेकर अपडेट
ChatGPT ऑफलाइन होने की समस्या को लेकर गुरुवार सुबह 5:45 बजे OpenAI एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
इसमें लिखा है, "हम अभी एक आउटेज का अनुभव कर रहे हैं। हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। क्षमा करें और हम आपको अपडेट रखेंगे।"
कंपनी ने कहा है कि तकनीकी समस्या ने दुनियाभर के लाखों ChatGPT यूजर्स को प्रभावित किया है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने दिया यह अपडेट
We're experiencing an outage right now. We have identified the issue and are working to roll out a fix.
— OpenAI (@OpenAI) December 12, 2024
Sorry and we'll keep you updated!
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर चल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
नए अपडेट में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "हमने रिकवरी के लिए एक मार्ग की पहचान कर ली है, और हम कुछ ट्रैफिक को सफलतापूर्वक वापस आते देखना शुरू कर रहे हैं। सेवा को सामान्य करने के लिए काम करना जारी रखा जा रहा है।"
दूसरी तरफ चैटजीपीटी बंद होने के कारण सोशल मीडिया प्रतिक्रियाओं से भर गया है। यूजर जोक्स और मीम्स के जरिए कंपनी का मजाक उड़ा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यूजर कंपनी का ऐसे उड़ा रहे मजाक
Open AI engineer in charge right now pic.twitter.com/XRdqUUCOCZ
— Angry Tom (@AngryTomtweets) December 12, 2024