Page Loader
न्यूरालिंक अगले हफ्ते दूसरे मानव रोगी में प्रत्यारोपित करेगी अपना चिप, एलन मस्क ने दी जानकारी
न्यूरालिंक अगले हफ्ते दूसरे मानव रोगी में प्रत्यारोपित करेगी अपना चिप

न्यूरालिंक अगले हफ्ते दूसरे मानव रोगी में प्रत्यारोपित करेगी अपना चिप, एलन मस्क ने दी जानकारी

Jul 11, 2024
04:45 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली ब्रेन-कंप्यूटर स्टार्टअप न्यूरालिंक अगले हफ्ते दूसरे मानव रोगी में अपना चिप प्रत्यारोपित करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ब्रीफिंग के दौरान दी है। मस्क का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कई मानव रोगियों में न्यूरालिंक चिप का प्रत्यारोपण किया जाएगा। बता दें, अभी एरिजोना स्थित नोलैंड आर्बॉग ब्रेन चिप इम्प्लांट प्राप्त करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।

खासियत

न्यूरालिंक इम्प्लांट क्या काम करता है?

न्यूरालिंक का ब्रेन इम्प्लांट लकवाग्रस्त मरीजों को सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल करके डिजिटल डिवाइस इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यह डिवाइस मानव मस्तिष्क से संकेतों को पकड़ने के लिए छोटे तारों का लाभ उठाकर काम करता है और उन्हें कंप्यूटर स्क्रीन पर कर्सर को हिलाने जैसी क्रियाओं में बदल देता है। इस चिप की मदद से आर्बॉग बिना उंगली उठाए वीडियो गेम खेलने और अपने लैपटॉप पर कर्सर को हिलाने में सक्षम थे।

बयान

मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने कहा, "हम अभी अपने दूसरे न्यूरालिंक मरीज की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगर सब ठीक रहा तो इस साल उच्च एकल अंक होंगे।" न्यूरालिंक के कार्यकारी डोंगजिन डीजे सेओ ने ब्रेन इम्प्लांट के बारे में कहा, "एक बार जब आप ब्रेन सर्जरी कर लेते हैं तो ऊतकों को आने और धागे को जगह पर एंकर डालने में कुछ समय लगता है। एक बार ऐसा होने के बाद, सब कुछ स्थिर हो जाता है।"