ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने एलन मस्क को कहा 'घमंडी अरबपति', जानें मामला
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने एलन मस्क की आलोचना करते हुए उन्हें 'घमंडी अरबपति' कहा है। मस्क इन दिनों चर्च में हुई चाकूबाजी की फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) से नहीं हटाने को लेकर एक बड़े विवाद में चल रहे हैं। बीते दिन (23 अप्रैल) एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स को सिडनी में पिछले सप्ताह हुए हमले के वीडियो छिपाने का आदेश दिया।
कंपनी ने नहीं हटाया वीडियो
पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमला बताया, लेकिन इसकी गंभीरता के बावजूद एक्स ने शुरू में इस वीडियो कॉल नहीं हटाया। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ई-सेफ्टी कमिश्नर, एक स्वतंत्र नियामक ने एक्स और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को धमकी दी थी कि अगर वे असीरियन क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में चाकूबाजी के वीडियो नहीं हटाते हैं, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। एक्स ने तर्क दिया है कि यह आदेश ऑस्ट्रेलियाई कानून के दायरे में नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
चर्च में हुई चाकूबाजी की घटना के वीडियो से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा, "मस्क सोचते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सोशल मीडिया को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। मस्क कोई जिम्मेदारी नहीं दिखा रहे हैं।" यह मामला अभी भी कोर्ट में है और इस पर अगली सुनवाई कल हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के ई-सेफ्टी कमिश्नर और एक्स के बीच इससे पहले भी विवाद हो चुका है।