नासा इस महीने लॉन्च करेगी नया सूर्य मिशन 'PUNCH', जानिए इसका क्या है उद्देश्य
क्या है खबर?
नासा इस महीने अपना नया सूर्य मिशन 'PUNCH' लॉन्च करने जा रही है, जो सूर्य के बाहरी वातावरण (कोरोना) और सौर हवा के प्रभावों का अध्ययन करेगा।
यह मिशन स्पेस-X के रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। मिशन में 4 सैटेलाइट शामिल होंगे, जो सूर्य के कोरोना और सौर हवा की गतिविधियों को विस्तार से रिकॉर्ड करेंगे।
मिशन सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा का अध्ययन करेगा, जिसका असर पृथ्वी की संचार प्रणालियों और अंतरिक्ष मौसम पर पड़ता है।
काम
PUNCH मिशन कैसे करेगा काम?
इस मिशन के 4 सैटेलाइट्स में से 3 वाइड-फील्ड इमेजिंग तकनीक का इस्तेमाल करेंगे, जिससे सूर्य के वातावरण की विस्तृत तस्वीरें ली जा सकेंगी। चौथा सैटेलाइट नैरो-फील्ड इमेजर के साथ सूर्य के नजदीकी क्षेत्रों का अध्ययन करेगा।
इन सैटेलाइट्स द्वारा भेजे गए डाटा से वैज्ञानिक सूर्य की बाहरी परत में होने वाले परिवर्तनों और सौर हवा के विस्तार को समझ सकेंगे। यह मिशन 360 डिग्री डाटा प्रदान करेगा, जिससे सौर गतिविधियों की भविष्यवाणी करना आसान होगा।
उद्देश्य
PUNCH मिशन का उद्देश्य और लाभ
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य सूर्य के कोरोना और सौर हवा के बीच संबंधों को समझना है।
सूर्य से निकलने वाली सौर हवा पूरे सौरमंडल में फैलती है और पृथ्वी के मौसम तथा तकनीकी प्रणालियों को प्रभावित कर सकती है।
वैज्ञानिक मिशन की मदद से सौर लहरों, सोलर फ्लेयर्स और कोरोनल मास इजेक्शंस (CME) जैसी घटनाओं का अध्ययन कर सकेंगे।
इससे अंतरिक्ष मौसम की भविष्यवाणी बेहतर होगी और पृथ्वी के सैटेलाइट्स व संचार प्रणालियों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।