LOADING...
कोको गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता, फाइनल में आर्यना सबालेंका को हराया
कोको गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता (तस्वीर: एक्स/@rolandgarros)

कोको गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता, फाइनल में आर्यना सबालेंका को हराया

Jun 07, 2025
10:16 pm

क्या है खबर?

दुनिया की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की 21 वर्षीय कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार (7 जून) को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में कोको ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से हरा दिया। यह गॉफ का पहला फ्रेंच ओपन खिताब है। इसके साथ ही यह उनकी दूसरी ग्रैंड स्लैम खिताबी जीत भी है।

रिकॉर्ड

फ्रेंच ओपन में 27-5 हुआ गॉफ की जीत-हार का रिकॉर्ड

इस खिताबी जीत के साथ गॉफ का फ्रेंच ओपन में जीत-हार का रिकॉर्ड 27-5 हो गया है। गॉफ दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2022 में उन्हें उपविजेता की ट्रॉफी के साथ संतोष करना पड़ा था। इसी तरह ग्रैंड स्लैम में अब उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 71-22 है। गॉफ 2 बार की स्लैम विजेता हैं। उन्होंने 2023 यूएस ओपन का खिताब भी जीता था। यह उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल (2-1 रिकॉर्ड) रहा है।

जानकारी

सबालेंका के खिलाफ 6-5 हुआ गॉफ की जीत-हार का रिकॉर्ड

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के मामले में गॉफ का अब सबालेंका पर 11 मैचों में 6-5 जीत-हार का रिकॉर्ड है। हाल में सबालेंका ने 2025 मैड्रिड ओपन के फाइनल में गॉफ को हराया था। गॉफ ने पिछले 5 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है।

उपलब्धि

इन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हुई गॉफ

गॉफ एमिली मॉरेस्मो (जस्टिन हेनिन के खिलाफ) के बाद एक ही प्रतिद्वंद्वी को हराकर अपने पहले 2 महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। गॉफ 1990 के बाद से जेनिफर कैप्रियाती और सेरेना विलियम्स के बाद रोलांड गैरोस में महिला एकल खिताब हासिल करने वाली अमेरिका की तीसरी खिलाड़ी हैं। इसी तरह वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ फाइनल में पहला सेट हारने के बाद जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं।

निराशा

ग्रैंड स्लैम में सबालेंका की 25वीं हार

इस खिताबी हार के साथ अब सबालेंका का रोलांड गैरोस में जीत-हार का रिकॉर्ड 22-8 हो गया है। कुल मिलाकर 3 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता का अब मेजर में जीत-हार का रिकॉर्ड 89-25 तक पहुंच गया है। सबालेंका 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक बार यूएस ओपन विजेता रह चुकी हैं। यह सबालेंका का छठा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इस हार के साथ अब उनका फाइनल में जीत-हार का रिकॉर्ड 3-3 पर पहुंच गया है।

जानकारी

सबालेंका इस साल ग्रैंड स्लैम फाइनल में दूसरी हार

सबालेंका को इस साल ग्रैंड स्लैम के फाइनल में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पेरिस में गॉफ से हारने से पहले सबालेंका को 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मैडिसन कीज ने 6-3, 2-6, 7-5 से हराया था।