LOADING...
बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया

बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया

Jun 07, 2025
10:38 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों के लिए दी जाने वाली मुआवजा राशि को शनिवार (7 जून) को बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की जगह 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। आइए जानते हैं सरकार ने क्या घोषणा की है।

घोषणा

कर्नाटक सरकार ने क्या की है घोषणा?

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आदेश दिया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 25-25 लाख रुपये किया जाए। इससे पहले सरकार ने प्रति परिवार 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।" यह राशि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा पीड़ितों के परिवारों के लिए घोषित 10 लाख रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त है।

पृष्ठभूमि

क्या है पूरा मामला?

RCB के 3 जून को IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु में विजय जुलूस निकालने का फैसला किया था। टीम को खुली बस में विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था, जहां 3 लाख लोग इकट्ठा थे। वो अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की करने लगे। इससे भगदड़ मची और 11 लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि 55 घायल हो गए। पुलिस ने RCB, KSCA और अन्य पर FIR दर्ज कर जांच CID को सौंप दी।