सुनीता विलियम्स की वापसी में होगी और देरी, नासा ने क्रू-10 मिशन देर से करेगी लॉन्च
नासा ने मंगलवार (18 दिसंबर) को बताया कि सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी एक बार फिर टल गई है। यह बदलाव स्पेस-X के क्रू-10 मिशन में देरी के कारण हुआ है। क्रू-9 टीम को राहत देने के लिए विलियम्स और बुच विल्मोर को फरवरी, 2025 में वापस लाया जाना था, लेकिन अब क्रू-10 मिशन का मार्च के अंत तक स्थगित कर दिया गया है। इस देरी से विलियम्स अब 9 महीने से ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में रहेंगी।
8 दिन का था विलियम्स का मिशन
विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री विल्मोर को शुरू में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर 8 दिनों के एक छोटे मिशन के लिए भेजा गया था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण मिशन को बढ़ा दिया गया। जून में वे बोइंग के स्टारलाइनर यान से ISS पहुंचे थे, जिसका उद्देश्य एक परीक्षण था। हालांकि, थ्रस्टर की खराबी और हीलियम रिसाव के कारण समस्याएं आईं, जिससे नासा ने स्टारलाइनर को बिना चालक दल के वापस भेजा।
क्रू-10 मिशन में शामिल हैं ये सदस्य
क्रू-10 मिशन में नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन (कमांडर) और निकोल एयर्स (पायलट) शामिल हैं, साथ ही जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी (मिशन विशेषज्ञ) और रूस के रोस्कोस्मोस के किरिल पेसकोव (कॉस्मोनॉट) भी इस मिशन का हिस्सा हैं। यह टीम वर्तमान में ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में प्रशिक्षण ले रही है। क्रू-10 मिशन मार्च के अंत में लॉन्च होने की संभावना है, जो स्पेस स्टेशन के उद्देश्यों को पूरा करेगा।