स्पेसवॉक करेंगे रूस के 2 अंतरिक्ष यात्री, आप ऐसे देख सकेंगे लाइव
रूसरूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के 2 अंतरिक्ष यात्री कल (19 दिसंबर) रात अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर आकर एक महत्वपूर्ण स्पेसवॉक करेंगे। यह स्पेसवॉक करीब साढ़े 6 घंटे तक चलेगी, जिसके लिए रोस्कॉसमॉस और नासा बीते कई दिनों से तैयारी कर रही थी। नासा ने बताया है कि इस स्पेसवॉक का वह सीधा प्रसारण भी करेगी, जिसे अंतरिक्ष एजेंसी के वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए लोग देख सकेंगे।
कौन-कौन करेगा स्पेसवॉक?
स्पेसवॉक एक्सपेडिशन 72 के चालक दल के सदस्य और रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओविचिनिन और इवान वैगनर करेंगे। वे स्टेशन के पॉइस्क मॉड्यूल के बाहर जाकर कुछ प्रयोगों को स्थापित करेंगे और कई प्रयोगों को हटाएंगे। वे आकाशीय एक्स-रे स्रोतों और नए विद्युत कनेक्टर पैच पैनलों की निगरानी भी करेंगे। इसके अलावा, वे यूरोपीय रोबोटिक आर्म के लिए एक नियंत्रण पैनल को स्थानांतरित करेंगे। रोस्कोस्मोस के एलेक्सेंडर गोरबुनोव स्टेशन के अंदर से रोबोटिक आर्म का संचालन करेंगे।
कब और कैसे देख सकेंगे स्पेसवॉक?
नासा स्पेसवॉक को लेकर सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार कल रात 08:15 से शुरू करेगी और स्पेसवॉक रात 08:40 बजे शुरू होगा। स्पेसवॉक को आप नासा की आधिकारिक वेबसाइट (www.nasa.gov), नासा+ और नासा की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकेंगे। यह स्पेसवॉक रोस्कोस्मोस के ओविचिन के लिए दूसरा और वैगनर के लिए पहला होगा। ओविचिन इस स्पेसवॉक के लिए लाल धारियों वाला ओरलान स्पेससूट पहनेंगे, जबकि वैगनर नीली धारियों वाला स्पेससूट पहनेंगे।