सौर तूफान के बाद पृथ्वी के चारों ओर बना रेडिएशन बेल्ट, नासा ने लगाया पता
क्या है खबर?
नासा के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के चारों ओर 2 नए रेडिएशन बेल्ट का पता लगाया है।
मई, 2024 में आए एक शक्तिशाली सौर तूफान के कारण ये बेल्ट बने। वैज्ञानिकों ने पाया कि इनमें से एक बेल्ट इलेक्ट्रॉनों से भरा है, जबकि दूसरा बेल्ट प्रोटॉन से भरा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया था।
आमतौर पर, ऐसे बेल्ट कुछ हफ्तों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन ये 3 महीने से अधिक समय तक बने रहे, जिससे वैज्ञानिक हैरान हैं।
खतरा
नए रेडिएशन बेल्ट से सैटेलाइट्स को खतरा
नासा के अनुसार, नए रेडिएशन बेल्ट अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स और मिशनों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
जून और अगस्त, 2024 में आए अन्य सौर तूफानों ने अधिकांश कणों को हटा दिया, लेकिन कुछ अभी पृथ्वी की कक्षा में मौजूद हैं।
वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रोटॉन बेल्ट 1 साल तक बना रह सकता है, जिससे संचार और नेविगेशन सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंच सकता है। इन बेल्टों की स्थिरता और प्रभावों को समझने के लिए अध्ययन जारी है।
चुनौती
भविष्य में अंतरिक्ष मिशनों के लिए चुनौती
नए रेडिएशन बेल्टों की मौजूदगी अंतरिक्ष यात्रियों और भविष्य के मिशनों के लिए चुनौती बन सकती है।
नासा और वैज्ञानिकों को इन बेल्टों की ताकत और उनके धीरे-धीरे खत्म होने की प्रक्रिया को समझना होगा। यह शोध 'जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च: स्पेस फिजिक्स' में प्रकाशित हुआ है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस जानकारी से सैटेलाइट्स और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और भविष्य में सौर तूफानों के प्रभावों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा।