Page Loader
नासा लॉन्च करेगी 2 नए मिशन, ब्लैक होल का किया जाएगा अध्ययन
नासा लॉन्च करेगी 2 नए मिशन (तस्वीर: नासा)

नासा लॉन्च करेगी 2 नए मिशन, ब्लैक होल का किया जाएगा अध्ययन

Oct 09, 2024
07:31 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने शोध कार्यक्रम के तहत 2 नए मिशन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इन मिशनों का लक्ष्य कम खर्च में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज करना है। अगर ये मिशन सफल होते हैं, तो वे ब्लैक होल और अन्य ब्रह्मांडीय घटनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम नासा का सबसे पुराना शोध कार्यक्रम है, जिसने 90 से अधिक मिशनों को जन्म दिया है, जिनमें से कुछ मिशनों ने नोबेल पुरस्कार तक हासिल किया है।

मिशन

क्या होंगे 2 नए मिशन?

नासा के 2 नए मिशन, एडवांस्ड एक्स-रे इमेजिंग सैटेलाइट (AXIS) और प्रोब फार-इन्फ्रारेड मिशन फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (PRIMA) हैं। AXIS एक एक्स-रे वेधशाला होगी, जो सुपरमैसिव ब्लैक होल की उत्पत्ति का अध्ययन करेगी। PRIMA एक 5.9 फीट का दूरबीन है, जो दूर-अवरक्त तरंगदैर्ध्य पर प्रकाश को पकड़ने के लिए डिजाइन की गई है। ये मिशन मौजूदा एक्स-रे वेधशालाओं के काम को आगे बढ़ाएंगे और ब्लैक होल और सितारों के जन्म से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का उत्तर देने में मदद करेंगे।

 लॉन्च 

कब तक लॉन्च हो सकता है मिशन? 

प्रस्तावित मिशन टीम को अगले साल अपनी योजना बनाने के लिए नासा से 50 लाख डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) मिलेंगे। नासा दोनों परियोजनाओं का मूल्यांकन करेगा और 2026 में एक मिशन को चुनेगा, जिसका लक्ष्य 2032 में लॉन्च करना होगा। ये मिशन नासा के नए कार्यक्रमों के तहत अंतरिक्ष खोज को आगे बढ़ाने का हिस्सा हैं। अगर कुछ विचार तुरंत नहीं चुने जाते हैं, तब भी उनका महत्व रहेगा और वे भविष्य के मिशनों में उपयोगी साबित होंगे।