क्राउडस्ट्राइक गड़बड़ी के बाद अपने पार्टनर्स को दे रही गिफ्ट कार्ड
क्राउडस्ट्राइक के गड़बड़ी वाले अपडेट के कारण बीते हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आउटेज की समस्या उत्पन्न हुई थी। इस आउटेज के कारण दुनियाभर में 85 लाख से अधिक विंडोज पर असर पड़ा, जिसके कारण 5.4 अरब डॉलर (लगभग 452 अरब रुपये) का नुकसान हुआ। अब क्राउडस्ट्राइक अपनी टीम के लोगों और पार्टनर्स को, जो इस समस्या को ठीक करने में यूजर्स की सहायता कर रहे हैं, उन्हें 10 डॉलर (लगभग 830 रुपये) का उबर ईट्स गिफ्ट कार्ड दे रही है।
कैसे गिफ्ट कार्ड भेज रही कंपनी?
साइबर सुरक्षा फर्म यूजर्स को नहीं, बल्कि अपनी टीम के लोगों को ये गिफ्ट कार्ड भेजे हैं। क्राउडस्ट्राइक के प्रवक्ता ने कहा, "यह दावा झूठा है। क्राउडस्ट्राइक ने ग्राहकों या क्लाइंट को गिफ्ट कार्ड नहीं भेजे हैं। हमने अपने टीम के लोगों और पार्टनर्स को ये कार्ड भेजे हैं जो ग्राहकों को इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं। लोग इन कार्ड्स का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए उबर ने इसे धोखाधड़ी बताया है।"
आउटेज से क्या हुई समस्या?
क्राउडस्ट्राइक द्वारा अपने फाल्कन प्लेटफॉर्म के लिए एक अपडेट जारी किए जाने के बाद, लाखों विंडोज डिवाइस स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ दिखाने के साथ बंद हो गए थे। इस अपडेट में एक गंभीर बग था, जिसके कारण बड़े पैमाने पर सिस्टम क्रैश हो गए। दिल्ली, बर्लिन, दुबई और लंदन जैसे शहरों के हवाई अड्डों को घंटों की देरी का सामना करना पड़ा। कई व्यवसाय और बैंक भी भुगतान संसाधित करने या सामान्य संचालन जारी रखने में असमर्थ थे।